night-curfew-revenge-time-some-new-time-and-some-old-people-came-out-on-the-streets-according-to
night-curfew-revenge-time-some-new-time-and-some-old-people-came-out-on-the-streets-according-to

रात्रि कर्फ्यू का बदला समय, कुछ नए समय से तो कुछ पुराने के हिसाब से सड़कों पर निकले लोग

कानपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जनपद में हुए रात्रि कर्फ्यू का समय गुरुवार को जिलाधिकारी द्वारा बदल दिया गया है। जिसके चलते कुछ लोग आज भी पुराने समय के साथ अपने काम खत्म करके वापस घर की ओर निकल रहे हैं। हालांकि की पुलिस ने दुकानदारों और कुछ लोगों को इस कर्फ्यू की जानकारी देकर उनकी दुकानें भी बंद करवाई । एक बार फिर से लोगों का घरों में कैद होने का सिलसिला शुरू हो गया है। कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिलाधिकारी ने बीते दिनों रात्रि कर्फ्यू का ऐलान किया था। इस कर्फ्यू का समय रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह छः बजे तक का था। वहीं गुरुवार को जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने इस समय में परिवर्तन करते हुए कर्फ्यू का समय तीन घण्टे बढ़ाकर रात्रि आठ बजे से सुबह सात बजे तक कर दिया है। इस जानकारी को सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा भी दिया गया। यही नहीं रात्रि कर्फ्यू का पालन कराने के लिए सड़कों पर उतरी पुलिस ने गुरुवार शाम को ही जनता को जागरुक कर कर्फ्यू के बदले समय की जानकारी से अवगत कराना शुरु कर दिया था। इसके बाद भी कुछ ऐसे लोग रहे जिनको यह जानकारी नहीं हो पाई तो वह कर्फ्यू के पुराने समय 10 बजे के इंतजार के साथ ही अपने कार्य समाप्त करके निकले। इस दौरान पुलिस द्वारा उन लोगों पर किसी प्रकार की सख्ती नहीं की गई, यह जरुर हिदायत दी गई कि कल से समय का जरुर ध्यान दें। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in