news-of-increase-in-alcohol-prices-in-up-is-misleading---excise-department
news-of-increase-in-alcohol-prices-in-up-is-misleading---excise-department

उप्र में शराब के दामों में बढ़ोत्तरी की खबर भ्रामक - आबकारी विभाग

लखनऊ, 04 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में शराब के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर चली रही खबर भ्रामक है। शासन स्तर ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। मंगलवार को आबकारी विभाग ने स्पष्ट कर दिया। आबकारी विभाग ने कहा कि कुछ अखबारों और टीवी चैनलों पर उत्तर प्रदेश में शराब महंगी होने की सूचना प्रकाशित व प्रदर्शित की गई, जो पूरी तरह भ्रामक और तथ्यों से परे है। आबकारी विभाग ने कहा कि ना तो शराब के दाम बढ़े हैं और ना घटे हैं। प्रदेश में प्रथम बार जो 90 मि.ली की बोतल विक्रय के लिए अनुमति दी गई है, उसके ऊपर अनुपातिक को कोविड सेस का निर्धारण किया गया। उदाहरण देकर विभाग ने बताया कि 750 मि.ली पर 60 रुपये, 375 मि.ली पर 40 रुपये एवं 180 मि.ली पर 20 रुपये का कोविड सेस पूर्व मे निर्धारित किया गया था। उसी अनुपात में प्रथम बार जो 90 मि.ली की बोतल विक्रय करने की अनुमति प्रदान की गई, उस पर 10 रुपये का अनुपातिक कोविड सेस निर्धारित किया गया। इस प्रकार प्रदेश में ना तो शराब के दाम बढ़े हैं और ना ही घटे है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in