newly-appointed-additional-judges-took-oath-in-high-court
newly-appointed-additional-judges-took-oath-in-high-court

हाईकोर्ट में नवनियुक्त अपर न्यायाधीशों ने ली शपथ

- मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर ने दिलाई शपथ प्रयागराज, 25 मार्च (हि.स.)। इलाहाबाद हाईकोर्ट में नवनियुक्त सात अपर न्यायाधीशों का शपथ ग्रहण गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश कक्ष में संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण करने वाले अपर न्यायाधीशों में न्यायमूर्ति मो असलम, न्यायमूर्ति अनिल कुमार ओझा, न्यायमूर्ति साधना रानी ठाकुर, न्यायमूर्ति नवीन श्रीवास्तव, न्यायमूर्ति सैयद आफताब हुसैन रिजवी, न्यायमूर्ति अजय त्यागी और न्यायमूर्ति अजय कुमार श्रीवास्तव प्रथम शामिल रहे। मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर ने सभी नवनियुक्त न्यायमूर्तियों को शपथ दिलाई। निबंधक प्रोटोकॉल के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह मुख्य न्यायाधीश के न्याय कक्ष मे संपन्न हुआ। इस अवसर पर सभी न्यायमूर्तिगण, न्यायिक अधिकारीगण, परिवारीजन व भारी संख्या में अधिवक्ता शामिल रहे। सभी न्यायमूर्तियों ने कार्यभार संभाल लिया है। शपथ लेने वाले जजों में हाईकोर्ट के महानिबंधक सहित सभी न्यायिक सेवा के अधिकारी है। हिन्दुस्थान समाचार/आर.एन

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in