सरकार ने गरीबों व प्रवासी मजदूरों की हर संभव मदद की  : नीलिमा कटियार
सरकार ने गरीबों व प्रवासी मजदूरों की हर संभव मदद की : नीलिमा कटियार

सरकार ने गरीबों व प्रवासी मजदूरों की हर संभव मदद की : नीलिमा कटियार

जालौन, 10 जुलाई (हि.स.)। लॉकडाउन मे सरकार ने गरीबों व प्रवासी मजदूरों की हर संभव मदद का प्रयास किया है। इसके लिये सरकार ने योजनाओं के जरिए उन्हें लाभ पहुंचाने का काम किया है। यह बात जिले की प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार ने शुक्रवार को जिले के मीडियाकर्मियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मुखातिब होते हुए कहीं। प्रभारी मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना महामारी के दौरान आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाकर एक आधुनिक भारत का निर्माण किया है। उन्होंने काम धंधा छोड़ कर आए प्रवासी मजदूरों के लिये उनके जिलों मे ही रोजगार की व्यवस्था की है, जिन्हें उनके गृह जनपद में ही रोजगार दिया गया है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 16 येाजनाएं लागू की गयी है। वहीं दूसरी ओर गरीबों, श्रमिकों व किसानो के लिये भी सरकार नए कदम उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री के वॉकल फॉर लोकल एण्ड मेक इट ग्लोवल अभियान से देश आत्मनिर्भर बनेगा। यह सभी उद्यमियों और व्यवसायों को सशक्त बनाएगा। जिले मे मीडियाकर्मियों की बीडियो कान्फ्रेसिंग की व्यवस्था पार्टी के जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बनाजी द्वारा की गयी थी। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/उपेन्द्र/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in