namaste-india-milk-vehicle-kills-young-man-riding-bike-dies
namaste-india-milk-vehicle-kills-young-man-riding-bike-dies

नमस्ते इण्डिया के दुग्ध वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, मौत

— परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस कानपुर, 20 मार्च (हि.स.)। चौबेपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक को नमस्ते इण्डिया कंपनी के दुग्ध वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरु कर दी। बेकनगंज थाना क्षेत्र के हीरामनपुरवा में रहने वाले 25 वर्षीय सुफियान की पांच माह शादी हुई थी। देर रात वह बाइक से बिल्हौर अपनी ससुराल जा रहा था, अभी वह चौबेपुर थाना के सामने ही पहुंचा था कि अनियंत्रित नमस्ते इण्डिया के दुग्ध वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार युवक उछलकर दूर जा गिरा और चालक वाहन लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने दुग्ध वाहन का नंबर नोट करते हुए पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बाइक के दस्तावेजों के आधार पर युवक की पहचान कर परिजनों को जानकारी दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने शनिवार को बताया कि राहगीरों ने के अनुसार यूपी 78 टी 8314 वाहन ने हादसे को अंजाम दिया है। नंबर को ट्रैक किया गया तो पता चला कि नमस्ते इण्डिया कंपनी का दुग्ध वाहन है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की विधिक कार्रवाई शुरु कर दी गयी है। बताते चलें कि कानपुर परिक्षेत्र में दुग्ध कंपनी नमस्ते इण्डिया कारोबार करती है और ग्राहक अक्सर आरोप लगाते हैं कि कंपनी का दूध सही नहीं रहता। यहां तक कई बार सैंपल भी फेल हो चुके हैं पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही हो पाती है। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in