सीबीएसई रिजल्ट : अलग-अलग वर्ग में नमन, अविरल और देवांशी ने किया जनपद टॉप
सीबीएसई रिजल्ट : अलग-अलग वर्ग में नमन, अविरल और देवांशी ने किया जनपद टॉप

सीबीएसई रिजल्ट : अलग-अलग वर्ग में नमन, अविरल और देवांशी ने किया जनपद टॉप

- कोरोना के चलते इस बार सीबीएसई ने नहीं जारी की मेरिट लिस्ट कानपुर, 13 जुलाई (हि.स.)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन (सीबीएसई) ने सोमवार को बहुप्रतीक्षा के बाद 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। रिजल्ट घोषित होते ही शहर के छात्रा-छात्राएं खुशी से झूम उठे, क्योंकि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षाएं प्रभावित हुई थी और छात्र व छात्राओं में रिजल्ट को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी। हालांकि इस बार बोर्ड ने मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। रीजनवाइज रिजल्ट जारी किया है। इसके चलते अधिकारिक टॉपरों की जानकारी नहीं हो सकी पर स्कूलों के अनुसार टॉपर सामने आ रहे हैं। कानपुर में वाणिज्य वर्ग के नमन ने 99.4 फीसद, विज्ञान वर्ग में अविरल ने 98.6 फीसद अंक और देवांशी जैन ने ह्यूमैनिटीज वर्ग में 99 फीसद अंक हासिल कर जनपद टॉप किया है। बताया जा रहा है कि परीक्षा परिणाम में इस बार छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन बीते वर्ष की तुलना में काफी बेहतर रहा है। मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को सीबीएसई के 12वीं के रिजल्ट जारी होने की जानकारी मीडिया को दी। इसके बाद दोपहर सीबीएसई 12वीं का परिणाम जारी होते ही छात्र-छात्राओं ने वेबसाइट पर अंक देखना शुरू किया तो साइट न चलने के कारण परेशान हुए। स्कूलों से मिली जानकारी के मुताबिक सनातन धर्म एजूकेशन सेंटर कौशलपुरी की प्रधानाचार्य शोभा दास ने बताया कि नमन मन्ध्यान को 12वीं (वाणिज्य वर्ग) में 99.4 फीसद अंक मिले। इसी तरह दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा की प्रधानाचार्य शिल्पा मनीष ने बताया कि छात्र अविरल को विज्ञान वर्ग में 98.6 फीसद अंक मिले हैं। सर पदमपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर कमला नगर की प्रधानाचार्य भावना गुप्ता के मुताबिक छात्रा देवांशी जैन ने ह्यूमैनिटीज वर्ग में 99 फीसद अंक हासिल करके टॉप किया है। अन्य स्कूलों में तमाम छात्र-छात्राओं को 90 फीसद से अधिक अंक हासिल करके नाम रोशन किया है। शहर के करीब 100 स्कूलों के लगभग 10000 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, कोरोना लॉकडाउन लागू होने से सीबीएसई ने कई विषयों की परीक्षाएं नहीं कराई थीं। इसी वजह से सीबीएसई ने किसी तरह की मेरिट सूची नहीं जारी की। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in