nagar-panchayat-will-conduct-funeral-on-death
nagar-panchayat-will-conduct-funeral-on-death

मौत होने पर नगर पंचायत कराएंगी अंतिम संस्कार

बागपत, 18 मई (हि.स.)। नगर पंचायत अग्रवाल मंडी टटीरी ने कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों के शवों का अंतिम संस्कार करने का बीड़ा उठाया है। मंगलवार को निगरानी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्रदेश सरकार ने नदियों में बड़ी संख्या में शवों को प्रवाहित करने से रोकने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को नगर पंचायत अग्रवाल मंडी समिति की निगरानी समिति की बैठक हुई। नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि कस्बे में कोई भी कोरोना लक्षण युक्त व्यक्ति दिखाई देता है तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी जाए। स्वास्थ्य विभाग उसकी कोरोना जांच कराकर मेडिकल किट प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर शवों को नदियों में प्रवाहित करने से रोका जाएगा। कोविड-19 के संक्रमण के कारण हुई मौत की दशा में अंतिम संस्कार कराया जाएगा। उन्होंने निगरानी समिति से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। इसके साथ ही ऐसे लोग जो अंतिम संस्कार कराने में असमर्थ है वे नगर पंचायत में इसकी जानकारी दे सकते है। जिसके बाद अंतिम संस्कार नगर पंचायत करेगी। बैठक में अधिशासी अधिकारी संजय गुप्ता, कुलदीप कुमार, मदनो देवी, राहुल कुमार, दिनेश कुमार पंवार, गीता देवी, राजीव कुमार, राजवती, सहदेव शर्मा, मुर्सलीम, रोहित कुमार, सफाई नायक अनुज कुमार आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in