nagar-panchayat-clerk-his-son-and-contractor-booked-for-fraud
nagar-panchayat-clerk-his-son-and-contractor-booked-for-fraud

नगर पंचायत के लिपिक, उनके पुत्र और ठेकेदार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

-नगर पंचायत सरीला अध्यक्ष ने दर्ज कराया मुकदमा -तत्कालीन अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी की जांच लम्बित हमीरपुर, 28 जून (हि.स.)। सरीला नगर पंचायत में 2012 से 2017 में कराए गए विकास कार्यों में शासन स्तर से कराई गई जांच के बाद सरकारी धन के बंदरबांट करने के आरोप में चेयरमैन ने तत्कालीन चेयरमैन, ठेकेदार, लिपिक और उनके पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। जरिया थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जरिया थाने में दी तहरीर में नगर पंचायत चेयरमैन शैफाली सिंह ने बताया कि पूर्व पंचवर्षीय 2012-17 में चौधरी दयाराम श्रीवास नगर पंचायत अध्यक्ष व लिपिक गंगा प्रसाद ने करोड़ों रुपये की हेराफेरी फर्जी बिलों के माध्यम से की है। बैंक स्टेट्समेंट के अनुरूप खर्च की गई धनराशि करीब 18 से 19 करोड़ के सापेक्ष पत्रावलियां भी कार्यालय से गायब हैं। बैंक स्टेटसमेंट के अनुसार 89 लाख रुपये लिपिक ने खुद के नाम चेके काटकर निकाली गई है। साथ ही मेसर्स ज्योति कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर्स के मालिक के नाम बैंक स्टेटसमेंट के सापेक्ष अधिक धनराशि आहरित की गई है। कहा कि संपूर्ण घोटाला संबंधित अध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी व ठेकेदारों के माध्यम से किया गया है, जिसकी जांच शासन स्तर से कराई गई। जांच से स्पष्ट हुआ कि गंगा प्रसाद ने अपने पुत्र राघवेंद्र सिंह को अनियमित तरीके से लिपिक के पद पर बैठाया था। इसके लिए शासन से कोई मंजूरी नहीं ली गई। पत्राचार के बाद शासन के नगर निकाय के निदेशक ने नगर पंचायत अध्यक्ष को निर्देशित कर कार्रवाई कराने को कहा, जबकि नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व अधिकारी के खिलाफ शासन स्तर से जांच चल रही है। पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष शैफाली सिंह की तहरीर पर लिपिक उनके पुत्र और ठेकेदार महेंद्र सिंह राजपूत के खिलाफ अमानत में खयानत करना और धोखाधड़ी करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। जरिया थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा ने सोमवार को शाम बताया कि इस मामले की रिपोर्ट दर्ज हो गई है और सरीला चौकी इंचार्ज शरद पटेल को विवेचना दी गई है। उधर ठेकेदार महेंद्र राजपूत का कहना है कि उनकी जांच अभी शासन स्तर से फाइनल नहीं हुई है। जिला पंचायत चुनाव में सदस्य पद का चुनाव जीते मदन पासवान को भाजपा के पक्ष में वोट डलवाने के लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in