मुस्लिम राष्ट्रीय मंच महिला प्रकोष्ठ ने तैयार की राम लला के लिये खास राखी
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच महिला प्रकोष्ठ ने तैयार की राम लला के लिये खास राखी

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच महिला प्रकोष्ठ ने तैयार की राम लला के लिये खास राखी

मेरठ, 26 जुलाई (हि.स.)। इस वर्ष जहां कोरोना माहमारी ने लोगों के जीवन में अंधेरा ला दिया है, उन्हें रोज़गार से महरूम कर दिया है। हालात ऐसे कि आर्थिक संकट की स्थिति के चलते उन्हें अपने परिवार का भरण पोषण करना भी मुश्किल हो गया है। दूसरी और तीन अगस्त को रक्षा बंधन और पांच अगस्त को राम जन्मभूमि के पूजन ने उनके जीवन में छाये अंधेरे को दीपक की रोशनी से फिर रोशन कर दिया है। इस खुशी में हिन्दू ही नही बल्कि मुस्लिम धर्म के लोग भी शामिल हैं। यही भारत की गंगा-जमुनी तहजीब है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच महिला प्रकोष्ठ ने मंच की राष्ट्रीय संयोजिका शाहीन परवेज के नेतृत्व में राम लला की लिये एक खास राखी तैयार की है, जिसे अयोध्या भेजा जाएगा। शाहीन परवेज़ ने बताया कि इस राखी के चारों तरफ "राम" का नाम अंकित किया गया है। यह उनका "राम" के प्रति स्नेह, आस्था व देश भक्ति की भावना को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि इस राखी को हमारे मंच की मुस्लिम महिलाओं ने स्वयं तैयार किया है। यह राखी बहुत जल्द अयोध्या भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि मन्दिर का निर्माण होना हमारे 130 करोड़ जनता की आस्था की जीत है। जिसे मुस्लिम धर्म के लोगों ने भी स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक इंद्रेश के लिए भी राखी तैयार की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/मनमोहन/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in