mukhyamantri-abhyudaya-yojana-will-be-the-key-to-improve-the-future
mukhyamantri-abhyudaya-yojana-will-be-the-key-to-improve-the-future

भविष्य संवारने की कुंजी बनेगी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना

मीरजापुर, 16 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना युवाओं के लिए बेहतर कोचिंग क्लास ही नहीं भविष्य संवारने की कुंजी है। यह योजना यूपीपीसीएस, एसएससी अधिकारी और डाक्टर, इंजीनियर तैयार करने की नर्सरी भी है। यूपीएससी और यूपीपीसीएस की तैयारी के लिए सीएम अभ्युदय योजना में प्रवेश लेने के लिए अभ्युदय पोर्टल पर 10 फरवरी ऑनलाइन आवेदन किया और 13 फरवरी को हुई परीक्षा पास करने के बाद एडमिशन लिया। इसके बाद 18 फरवरी से रेग्युलर क्लास लेने वाली नगर के बथुआ निवासी श्रद्धा सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना ने खासकर गरीब परिवार की लड़कियों के अरमानों को पर लगा दिए हैं। घर बैठे अपने शहर में निःशुल्क अनुभवी एवं योग्य अध्यापक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन कर रहे हैं। सामान्य विषयों की बेहतर तैयारी करायी जा रही है। मैथ्स, साइंस आदि विषयों की भी अच्छी तैयारी करायी जा रही है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि भविष्य में निश्चित ही इसके बेहतर परिणाम आएंगे। योग्य अध्यापकों का मिल रहा मार्गदर्शन मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के प्रथम बैच में दाखिला लेकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे सावंत गुप्ता कहना है कि अभ्युदय योजना संचालित कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिल्ली, प्रयागराज आदि शहरों की खाक छानने वाले युवाओं को नई दृष्टि प्रदान की है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in