mukhtar-ansari39s-convoy-enters-uttar-pradesh-border-increased-security
mukhtar-ansari39s-convoy-enters-uttar-pradesh-border-increased-security

उत्तर प्रदेश की सीमा में दाखिल हुआ मुख्तार अंसारी का काफिला, बढ़ाई गई सुरक्षा

लखनऊ, 06 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा में यूपी पुलिस बांदा ला रही है। मुख्तार अंसारी का काफिला उत्तर प्रदेश की सीमा के अंदर प्रवेश कर चुका है। मुख्तार के यूपी पहुंचने के बाद यहां की पुलिस और भी ज्यादा सतर्क हो गई है। पुलिस महानिदेशक हितेश अवस्थी ने आदेश दिया है कि मुख्तार को लेकर आ रहा यूपी पुलिस का काफिला जिन-जिन जनपदों से गुजरेगा, वहां की पुलिस अधिकारी काफिले को सुरक्षा मुहैया करायेंगे। माफिया मुख्तार अंसारी को पंजाब से लेकर आने की सूचना पर शामली पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। मेरठ रोड पर भी पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है। यूपी पुलिस शामली के रास्ते मुख्तार अंसारी को लेकर निकल सकती है। पुलिस का काफिला काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। अंसारी जिस एम्बुलेंस में हैं, उसके आगे दो गाड़ियां भी चल रही हैं। एसटीएफ की भी टीमें लगी हुई है। मुख्तार अंसारी को देर रात तक बांदा जेल ले जाया जाएगा। यूपी पुलिस रात को भी सफर जारी रखेगी। मुरथल के पास रुका काफिला मुख्तार अंसारी का काफिला यूपी सीमा में प्रवेश कर गया है। इससे पहले कुछ देर के लिए मुरथल के पास रुका। इसके बाद दोबारा काफिला बांदा के लिए चल पड़ा है। इसको देखते हुए पश्चिम यूपी को अलर्ट कर रखा है। झांसी-ग्वालियर और कानपुर हाइवे पर पैनी नजर माफिया मुख्तार अंसारी को पंजाब से लेकर निकलने के बाद झांसी जिले में भी पुलिस की टीमें अलर्ट हो गई है। यहां की स्थानीय खुफिया टीम को अलर्ट कर दिया गया है। झांसी-ग्वालियर और कानपुर हाइवे पर गोपनीय निगरानी बढ़ा दी गई है। बाहर से आने वाले वाहनों की टोल से निगरानी शुरू कर दी गई है। सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से ली खबर मुख्तार अंसारी को यूपी लाया जा रहा है। इसको लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं नजर बनाए हुए है। उन्होंने प्रमुख सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी से पल-पल की खबर ले रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in