ग्रामीण कोविड टीकाकरण केन्द्रों का सांसद रीता जोशी ने किया निरीक्षण, जनता से की अपील

mp-rita-joshi-inspects-rural-kovid-vaccination-centers-appeals-to-public
mp-rita-joshi-inspects-rural-kovid-vaccination-centers-appeals-to-public

प्रयागराज, 27 मई (हि.स.)। ग्रामीण क्षेत्रों के कोविड टीकाकरण केन्द्रों का सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने गुरुवार को निरीक्षण किया और वहां तैनात चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिया। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की जनता का हाल जाना। सांसद के मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने गुरुवार की शाम बताया कि सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने आज जसरा विकासखंड के जारी उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर टीकाकरण कराने आए लोगों का अभिवादन करते हुए उनसे संवाद किया। उप स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सकों को निर्देश दिया कि जागरुकता पर जोर दें। क्योंकि तीसरा कहर जो आने वाला है वह और भी तेज होगा तथा खतरा ज्यादा बढ़ेगा। टीकाकरण ही एक ऐसा माध्यम है जो लोगों की जान बचाने में कामयाब होगी। सांसद जोशी कौंधियारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां तैनात शिक्षकों ने बताया कि 300 लोगों का स्लॉट मिला। जिसमें सिर्फ 200 लोगों ने टीकाकरण कराया है। जिस पर सांसद ने यहां भी जागरुकता पर जोर दिया। कहा कि लोगों में जो डर है, वह बिल्कुल गलत है। टीकाकरण से किसी की जान नहीं जाएगी परंतु जीवन की रक्षा होगी। सांसद जोशी विकासखंड शंकरगढ़ के किसान सेवा सहकारी समिति पर रुकीं यहां किसानों की शिकायत थी कि कांटा कम लगाए गए हैं, जिसकी वजह से किसानों का धान क्रय नहीं हो पा रहा है। सांसद ने तत्काल डिप्टी आरएमओ को कांटा बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। सांसद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ पहुंची जहां कोविड 19 टीकाकरण का कार्यक्रम चल रहा है। यहां पर भी चिकित्सकों ने बताया कि 300 का स्लॉट मिला है और अभी तक सिर्फ 243 लोगों ने टीकाकरण कराया है। सांसद ने कहा हमारी केंद्र और राज्य की सरकार कोरोना से लड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। सभी लोग सहयोग करें हम लोग कोरोना की लड़ाई को जीत कर ही रहेंगे। निरीक्षण के दौरान सांसद जोशी के साथ उनके प्रशासनिक एवं मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला, विजय पुरस्वानी, डॉ आसाराम शुक्ला, दिनेश तिवारी, दिलीप चतुर्वेदी, प्रदीप मिश्रा, सुधीर साहू, महेंद्र शुक्ला, सुधा गुप्ता, मनु कक्कड़ आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in