mp-lallu-selected-13605-km-long-roads
mp-lallu-selected-13605-km-long-roads

सांसद लल्लू ने 136.05 किमी लम्बी सड़कों का चयन किया

अयोध्या, 15 जून (हि.स.)। सांसद लल्लू सिंह ने लोकसभा क्षेत्र फैजाबाद के अर्न्तगत 136.05 किमी लम्बी 15 सड़कों का प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चयन किया है। इसमें अमानीगंज में पांच, हरिग्टनगंज में चार, रुदौली में तीन, मसौधा, सोहावल व मिल्कीपुर में एक एक सड़क का निर्माण होना है। इसकी स्वीकृति शीघ्र मिल जायेगी। सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि सड़के किसी क्षेत्र के विकास का पैमाना होती हैं। बेहतर आवागमन सुविधा होने से क्षेत्र में रोजगार सृजन की सम्भावनाओं को सम्बल मिलता है। मुख्यमार्ग से गांवों तक बेहतर आवागमन की सुविधा देने के लिए हम कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि मसौधा में टी-02 से फिरोजपुर 6.5 किमी, अमानीगंज में टी01 से पूरे लुटी 7 किमी, टी08 से झाऊ का पुरवा 12.15 किमी, टी01 गद्दोपुर से कीन्हूपुर वाया पूरे पासिन भिटारा चौराहा 12 किमी, टी06 से मठिया 9 किमी, टी09 से इटौजा वाया पूरे भदरी 6 किमी, हरिग्टनगंज में सिधौरा से धमरगंज वाया देवगिरी 6 किमी, शाहगंज से इसौली मार्ग वाया जगन का पुरवा 5 किमी, चिखड़ी से घाटमपुर होते हुए फैजाबाद रायबरेली रोड़ तक 7.5 किमी, फैजाबाद इलाहाबाद रोड 20 किमी से इनायतनगर 14 किमी, सोहावल में सोहावल नहरपुल से पूरे लोध अमटू ड्योढ़ी 13 किमी, मिल्कीपुर में टी01 से आस्तीकन वाया मवई कला चौराहा 6 किमी, रुदौली में एनएच 28 से भिटौरा 5 किमी, टी05 से कैथी 5.4 किमी, मवई में दुल्लापुर उमापुर रोड़ से पूरे बदरई 11.5 किमी का सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। इस सड़कों के निर्माण की मांग लगातार स्थानीय लोगों के द्वारा की जा रही थी। उन्होंने कहा कि गांवों व ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास को प्राथमिकता मानकर कार्य किया जा रहा है। किसानों को समृद्धशाली बनाने के लिए हर गांव तक बेहरतर परिवाहन सुविधा होना अति आवश्यक है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में अयोध्या है। यहां योजनाओं की श्रृंखलाओं के माध्यम से विकास को गति प्रदान की गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/पवन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in