mourning-of-maulana-wali-rahmani-in-lucknow-aimplb-president-said-loss-of-community
mourning-of-maulana-wali-rahmani-in-lucknow-aimplb-president-said-loss-of-community

मौलाना वली रहमानी के निधन पर लखनऊ में शोक, एआईएमपीएलबी अध्यक्ष ने कौम का बताया नुकसान

लखनऊ, 03 अप्रैल (हि.स.)। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के जनरल सेक्रेटरी मौलाना वली रहमानी के शनिवार को निधन पर बोर्ड के अध्यक्ष सहित अन्य मौलानाओं ने गहरा शोक जताया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्ति की है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी ने कहा कि मौलाना वली रहमानी का मानना था कि शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षा के माध्यम से ही इंसान, इंसान बनता है और एक अच्छा मुसलमान बनने के लिए सभी इंसानों के प्रति दिल में प्रेम होना जरूरी है। वह बोर्ड के कार्य को बड़ी शालीनता से निपटाने में सदैव आगे रहते थे। उनके इंतकाल से बोर्ड के साथ ही कौम को भी नुकसान हुआ है। ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि वह रहमानी 30 के संस्थापक भी थे, जो एक ऐसा मंच है, जो छात्रों को आधुनिक शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में उच्च शिक्षा और राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करता है। इस संस्थान से हर साल 100 से अधिक छात्रों का चयन किया जाता है। वह अपने सार्वजनिक भाषण, अपने व्यक्तित्व में साहस और राष्ट्रीय मुद्दों और शिक्षा के क्षेत्र में अहम राय देने के लिए जाने जाते हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीते एक हफ्ते से बीमार चल रहे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना वली रहमानी का निधन अत्यंत दुखद और एक अपूरणीय क्षति है। वह मारूफ मजहबी आलम-ए-दीन थे। उनकी ख्याति इस्लामिक विद्वान के रूप में थी। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्ति की। पार्टी के विधान परिषद सदस्य आनन्द भदौरिया ने भी मौलाना वली रहमानी के निधन पर शोक जताया। भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि मौलाना वली रहमानी के इंतेकाल कर जाने की ख़बर से दुःखी हूं। मौलाना वली रहमानी की तकरीरों ने समाज की रहनुमाई करने में अहम किरदार निभाया। आईआईटी की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उनके द्वारा स्थापित संस्थान रहमानी-30 आज अपना अलग मुकाम रखता है। ऐसी शख्सियत को नम आंखों से विदाई। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से मौलाना वली रहमानी का पटना में इलाज चल रहा था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में दाखिल कराया गया था। वह आईसीयू में भर्ती थे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in