monitoring-of-oxygen-tankers-will-be-done-through-up-app--avneesh-awasthi
monitoring-of-oxygen-tankers-will-be-done-through-up-app--avneesh-awasthi

उप्र : एप के जरिए ऑक्सीजन टैंकरों की रखी जायेगी निगरानी- अवनीश अवस्थी

लखनऊ, 24 अप्रैल (हि.स.)। योगी सरकार ऑक्सीजन की कमी को नियंत्रित करने के लिए 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' चला रही है। इसके माध्यम से बोकारो से लिक्विड ऑक्सीजन मंगवा रही है। पहली खेप लखनऊ पहुंच चुकी है। वहीं दूसरी खेप लाने लिए एक्सप्रेस रवाना हो गई है। ऑक्सीजन टैंकरों की निगरानी के लिए जल्द ही एप बनाया जायेगा, जिससे निगरानी रखी जाये। यह बातें अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कही है। उन्होंने कहा है कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। हमने ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सिस्टम को लागू किया है। इसका कंट्रोल सिस्टम लखनऊ के गृह विभाग में एक कमांड कंट्रोल सेटअप बनाया जायेगा। इसके जरिए ऑक्सीजन टैंकरों की आवाजाही पर नजर रखी जा सकती है। यदि टैंकर में देरी हो रही है तो सॉफ्टवेयर का डैशबोर्ड विश्लेषण करेगा और सूचित करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हम एक ऐप भी बनाएंगे जो सभी ऑक्सीजन टैंकर चालक के मोबाइल फोन पर डाउनलोड किया जाएगा। इस ऐप के माध्यम से हमारा मोबाइल जीपीएस के रूप में कार्य करेगा और लाइव लोकेशन का पता लगाया जा सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in