Modi is the first Prime Minister to say the rights of farmers on the treasury of the country: Radha Mohan Singh
Modi is the first Prime Minister to say the rights of farmers on the treasury of the country: Radha Mohan Singh

देश के खजाने पर किसानों का अधिकार कहने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं मोदी : राधा मोहन सिंह

गोंडा 18 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने सोमवार को कृषि विभाग द्वारा आयोजित कृषि मेले का उद्घाटन करने के साथ ही दो गोदामों का लोकार्पण किया। जिसकी क्षमता 1-1 हज़ार मीट्रिक टन है। लखनऊ से आते समय कृषि मंत्री ने कर्नलगंज के निर्माणाधीन कृषि विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया, जहां पर उन्होंने विश्वविद्यालय निर्माण में हो रही खामियों को देख डीएम को आदेश किया कि टेक्निकल टीम द्वारा इसकी जांच कराई जाए। मुख्यालय के नवीन फल मंडी में आयोजित कृषि मेले में किसानों को मंत्री ने कृषि यंत्र व प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ ही सरकार द्वारा किसान कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं से रूबरू कराया। कार्यक्रम में आए बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने मंच से किसानों को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा कि एक परिवार ने देश पर 45 वर्षों तक राज किया। उत्तर प्रदेश में भी कुछ परिवारों ने राज किया। यह दिन भर नारे लगाते थे कि किसान को मजबूत बनाएंगे, गरीब को मजबूत बनाएंगे, लेकिन रात में अपने वंश को मजबूत बनाने में लगते थे। प्रदेश प्रभारी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगर दिन में किसान की बात करते है और रात में अपने वंश को मजबूत बनाने की बात नहीं करते है। रात में भी किसान को मजबूत बनाने का सपना देखते है। प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री है जो कहते है कि देश के खजाने पर देश के किसानों का अधिकार है। लेकिन राजकुमार बोल रहे हैं उनके प्रधानमंत्री तो बोलते थे कि देश के खजाने पर एक समुदाय विशेष का अधिकार है। वहीं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मीडिया से बात करते हुए सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों व इस दिशा में सरकार की उपलब्धियां गिनाई। हिन्दुस्थान समाचार/महेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in