modi-government39s-budget-will-determine-india39s-future---chandrika-upadhyay
modi-government39s-budget-will-determine-india39s-future---chandrika-upadhyay

भारत के भविष्य का निर्धारण करेगा मोदी सरकार का बज़ट - चन्द्रिका उपाध्याय

चित्रकूट,14 फरवरी (हि.स.)। लोक कल्याणकारी बजट-2021 के लिए किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभिनन्दन एवं धन्यवाद कार्यक्रम में बजट में किये गये कृषि प्रावधानों तथा केन्द्र सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा कृषि और कृषक के लिए चलायी गयी लोक कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के क्रियान्वयन व्यापक चर्चा की गयी। चित्रकूट में आयोजित इस कार्यक्रम में यूपी सरकार के लोनिवि राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय के मुख्यातिथ्य, जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे की अध्यक्षता, विशिष्ट अतिथि सांसद आर के सिंह पटेल व जिला महामंत्री आलोक पाण्डेय की उपस्थिति में रविवार को संगोष्ठी सम्पन्न हुई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुये मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि यह भारत के भविष्य का निर्धारण करने वाला बजट है। इस आपदाकाल में यह बजट आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूर्ण करने के लिए मार्ग प्रशस्त करने वाला है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में कृषि और कृषकों के विकास के लिये व्यापक स्तर पर कार्य हो रहा है। मोदी जी के मजबूत नेतृत्व में भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा है। सांसद आर. के. सिंह पटेल ने कहा कि पहले सरकारों को किसानों, गरीबों की चिन्ता नहीं होती थी। अब मोदी जी के नेतृत्व में गरीबों, किसानो, महिलाओं के कल्याण के लिए अनेक प्रयास हो रहे हैं। जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे ने कहा कि यह बजट स्वस्थ भारत और किसान कल्याण को सुनिश्चित करने वाला है। बजट का समर्थन किसान, नौजवान, व्यापारी, युवा, निवेशक सब बढ़-चढ़कर कर रहे हैं। जिला महामंत्री आलोक पाण्डेय ने संचालन करते हुये कहा कि यह बजट किसानों के लिए है। यह बजट गरीबों के लिए है। यह बजट ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य विकास, परिवहन विकास, भविष्य के रेलवे, युवाओं महिलाओं को नये अवसर देने के लिए है। यह बजट मजबूत आर्थिक आधार के लिए है। संगोष्ठी के पश्चात सभी एफपीओ ने प्रधानमंत्री के लिए अभिनन्दन पत्र अतिथियों को सौंपा। इस संगोष्ठी में जिला उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू वर्मा, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, भागवत त्रिपाठी, आशीष सिंह, बुद्ध प्रकाश सिंह, पुष्पेन्द्र, शनि सेन, संजय सिंह, राम जी उपाध्याय, जितेन्द्र श्रीवास्तव, रोहन शुक्ला आदि के साथ तमाम किसान उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ रतन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in