mirzapur-vaccine-left-for-two-days-likely-to-arrive-by-july-2
mirzapur-vaccine-left-for-two-days-likely-to-arrive-by-july-2

मीरजापुर : दो दिन के लिए बचा वैक्सीन, दो जुलाई तक आने की सम्भावना

मीरजापुर, 30 जून (हि.स.)। जनपद में वैक्सीन की कमी के चलते वैक्सीनेशन में पर लगाम लगता दिख रहा है। वर्तमान में दो सेंटरों पर टीकाकरण किया जा रहा है। बावजूद इसके मात्र दो दिनों के लिए वैक्सीन बची है। इसके खत्म होते ही दो दिनों बाद ये दोनों सेंटर भी बंद हो सकते हैं। हालांकि दो जुलाई तक 20 हजार वैक्सीन कीे डोज आने की सम्भावना है। शासन ने प्रदेश भर में प्रतिदिन दस लाख वैक्सीनेशन का फरमान जारी किया था, ताकि तीसरी लहर आने से पहले लोगों को कोेरोना से बचाया जा सके। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने 107 सेंटरों पर टीकाकरण शुरू किया। प्रतिदिन 17 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया जाने लगा, लेकिन एक सप्ताह बाद ही 28 जून को वैक्सीन की कमी हो गई। मामले से शासन को अवगत कराया तो वहां से बताया गया कि अभी केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीन खरीदने काम किया जा रहा है। जैसे ही डिलेवरी होती है वैसे ही जनपद को वैक्सीन की खेप भेज दिया जाएगा। यह देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल 105 सेंटर बंद कर दो सेंटर पर टीका लगवाना शुरू कर दिया। मंगलवार को 6000 वैक्सीन की डोज बची थी। इसमें मंगलवार व बुधवार को जनपद के मंडलीय चिकित्सालय व चुनार पीएचसी पर टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ पीडी गुप्ता ने बताया कि अभी दो दिनों के लिए जिले में वैक्सीन है। इससे काम चलाया जा रहा है। वैक्सीन के आते ही टीकाकरण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। अभी तक 18 प्रतिशत लोगों को जिले में लगा टीका 25 लाख की आबादी वाले मीरजापुर में 18 प्रतिशत लगभग चार लाख 51 हजार लोगों को टीका लगाया जा चुका है। अभी भी 15 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जाना बाकी है। इसके लिए काफी संख्या में वैक्सीन की डोज चाहिए। बच्चे भी अभी बाकी है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in