mirzapur-minister-of-state-for-energy-adopts-three-chcs
mirzapur-minister-of-state-for-energy-adopts-three-chcs

मीरजापुर : ऊर्जा राज्यमंत्री ने तीन सीएचसी को लिया गोद

अहरौरा, राजगढ़ व मड़िहान सीएचसी को लिया गोद मीरजापुर, 24 मई (हि.स.)। कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य केंद्रों की दशा सुधारने के लिए प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने अहरौरा, राजगढ़ व मड़िहान सीएचसी को गोद लेने की घोषणा की। कहा कि इन सीएचसी को बेहतर सुख-सुविधाओं से लैस करने के लिए गोद लिया है। राज्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विधायकों, सांसदों को अपने क्षेत्र के एक अस्पताल को गोद लेकर उनकी जरुरतों की पूर्ति करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों के आधुनिकीकरण कराए जाने, स्वास्थ्य केंद्र पर क्षमतानुरूप बेड, ऑक्सीजन की पाइपलाइन, दवा की पर्याप्त मात्रा व अन्य सुविधाएं सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश है। इसके तहत ऊर्जा राज्यमंत्री ने मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के राजगढ़, अहरौरा व मड़िहान सीएचसी को गोद लिया। कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर आधुनिकीकरण विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि से कराया जाएगा। प्रत्येक सीएचसी पर 30 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। राज्यमंत्री ने जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार से कहा कि समस्त सुविधाओं के साथ सीएचसी को आदर्श स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित कराना सुनिश्चित करें। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in