mirzapur-dm-dismissed-the-clerk-for-negligence
mirzapur-dm-dismissed-the-clerk-for-negligence

मीरजापुर : लापरवाही पर डीएम ने लिपिक को किया बर्खास्त

-अनुशासनहीनता व आदेश की अवहेलना पर कार्रवाई मीरजापुर, 30 जून (हि.स.)। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्टेट में तैनात एक कर्मचारी अजित कुमार यादव को बार-बार अनुशासनहीनता एवं उच्चाधिकारियों की बातों को न मानने के आरोप में बुधवार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि इन्हें जो भी कार्य दिया जाता है, वह कार्य लेने से मना कर देते हैं। जनगणना सम्बंधित कार्य दिया गया तो कार्य करने से मना कर दिया। वर्तमान मेें उन्हें हैसियत प्रमाण पत्र का कार्य दिया गया तो भी लेने से मना कर दिया। वर्तमान में काफी दिनों से इनके द्वारा मात्र सीलिंग का कार्य देखा जा रहा है। इसके अलावा उनके पटल पर कोई कार्य नहीं हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि कर्मचारी को बुलाकर स्वयं समझाया गया, फिर भी उनके ऊपर कोई असर नहीं पड़ा। विभागीय चार्ज दिलाने के लिए नियमानुसार विभागीय कार्यवाही भी की गई, फिर भी कार्य लेने से मना कर दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह अनुशासनहीनता है और जान-बूझकर उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना है। इस कारण तत्काल प्रभाव से इनकी सेवा समाप्त कर दी गई है। लिपिक के विरुद्ध बर्खास्तगी की कार्रवाई से अन्य कर्मचारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in