mirzapur-39post-covid-care-center39-started-in-mandal-hospital-counseling-for-patients
mirzapur-39post-covid-care-center39-started-in-mandal-hospital-counseling-for-patients

मीरजापुर : मंडलीय अस्पातल में ’पोस्ट कोविड केयर सेंटर’ शुरू, मरीजों की हुई काउंसिलिंग

मीरजापुर, 17 मई (हि.स.)। मंडलीय अस्पताल में सोमवार को पोस्ट कोविड केयर सेंटर का संचालन शुरू कर दिया गया। यहां कोरोना से जंग जीतने के बाद अन्य बीमारियों में फंसे मरीजों का इलाज किया जाएगा। पहले दिन सोमवार को छह मरीजों का इलाज किया गया। सीएमएस डॉ. कमल कुमार ने बताया कि कोरोना से होम आइसोलेट व एल-2 में इलाज कराने के बाद स्वस्थ्य हो चुके मरीजों को कई तरह की दिक्कतें थी। इनमें कुछ को सांस लेने की दिक्कत के साथ ही खांसी बनी हुई थी। वहीं दो मरीज तनावग्रस्त हो गए थे। इन मरीजों का पोस्ट कोविड केयर सेंटर में इलाज किया गया। जिनको सांस लेने व लीवर आदि की दिक्कत थी, उनका इलाज चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह ने किया। मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें दवा दी गयी है। इसके अलावा फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. बीके भारती ने कोविड से उबर चुके मरीजों को सांस लेने के विधि की जानकारी दी। उन्होने मरीजों को बताया कि नियमित योग एवं थेरेपी करने से फेफड़ा आसानी से खुल जाएगा और सांस लेने की दिक्कतें धीरे-धीरे दूर हो जाएगी। वहीं साइकोलॉजिस्ट डॉ. पूजा पाण्डेय ने कोविड से उबर चुके मरीजों की काउंसिलिंग कर उनका तनाव दूर करने का प्रयास किया। कहा कि नकारात्मक बातों पर ध्यान देना बंद कर दें। मरीज अपने को बेहतर स्वस्थ्य महसूस करें। साथ ही मन से यह भय निकाल दे कि कभी उन्हें कोरोना भी हुआ था। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in