mirjapur-thirst-of-naxalite-affected-villages-quenched-by-overhead-tank
mirjapur-thirst-of-naxalite-affected-villages-quenched-by-overhead-tank

मीरजापुर : ओवरहेड टैंक से बुझेगी नक्सल प्रभावित गांवों की प्यास

मीरजापुर, 26 फरवरी (हि.स.)। मिशन जल शक्ति योजना के तहत नक्सल प्रभावित मड़िहान तहसील क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में 29 ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए विभाग को भूमि का हस्तांतरण कर दिया गया है। एसडीएम मड़िहान रोशनी यादव ने कब्जाधारकों को चेतावनी दी है कि जमीन से कब्जा नहीं हटाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। शुक्रवार को एसडीएम ने बताया कि मड़िहान क्षेत्र के लिए मिशन जल शक्ति योजना वरदान साबित होगी। दशकों से पेयजल के लिए विशेषकर गर्मी के दिनों में ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसते थे। लेकिन अब वह दिन दूर नहीं जब 24 घंटे लोगों के घरों में पानी उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि राजगढ़ ब्लाक में 16 और पटेहरा के 13 गांवों में ओवरहेड टैंक का निर्माण होगा। नवीन परती और बंजर की खाली पड़ी जमीन जल निगम विभाग को सौंप दी गई है। पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू हो चुका है। इससे पहाड़ी क्षेत्रों में पेयजल की समस्या दूर हो जाएगी। उन्होंने बताया कि योजना से पटेहरा व राजगढ़ क्षेत्र के लेदुकी, कुहकी, सरसवां, पटेवर, कलवारी खुर्द, पचोखरा खुर्द, दरबान, सरसों, पटेहरा कला, खोराडीह, चितविश्राम, डढ़िया, खटखरिया आदि गांव लाभान्वित होंगे। रोशनी यादव ने बताया कि ओवरहेड टैंकों पर ऑपरेटर नियुक्त किए जाएंगे और नजदीकी जलाशय से पानी ओवरहेड टैंकों में फिल्टर कर छोड़ा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in