mirjapur-post-covid-care-center-built-in-the-divisional-hospital
mirjapur-post-covid-care-center-built-in-the-divisional-hospital

मीरजापुर : मंडलीय चिकित्सालय में बनाया गया पोस्ट कोविड केयर सेंटर

तीन चिकित्सकों एवं एक फिजियोथेरेपिस्ट की हुई तैनाती मीरजापुर, 16 मई (हि.स.)। कोरोना के जानलेवा बीमारी से जंग जीतने के बाद अन्य बीमारियों में फंस जाने वाले मरीजों के इलाज के लिए मण्डलीय अस्पताल में पोस्ट कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गयी है। इसका संचालन सोमवार से शुरू कर दिया जाएगा। इस सेंटर के माध्यम से कोरोना के दुष्प्रभावों को दूर करने का त्रिस्तरीय चिकित्सा इतंजाम किया गया है। कोरोना से होम आइसोलेट या एल-2 में भर्ती मरीज निर्धारित अवधि तक इलाज के बाद निगेटिव तो हो गए हैं, लेकिन घातक कोरोना कुछ न कुछ नयी बीमारी दे दिया है। किसी को सांस सम्बंधी बीमारी है तो कोई तनाव में है। ऐसे लोगों के लिए अस्पताल में तीन तरह से इलाज की व्यवस्था की गयी है। जिनको सांस लेने या खांसी आदि बनी है, उनके लिए एक फिजिशियन प्रतिदिन अस्पताल में इलाज के लिए मौजूद रहेंगे। चेस्ट विशेषज्ञ डॉ आरके सिंह, लीवर या किडनी व अन्य बीमारियों का इलाज करेंगे। वहीं फिजियोथेरेपिस्ट डॉ भारती मरीजों को सांस लेने की विधि बताएंगे। ताकि शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन मिलता रहे। इसके लिए विस्तृत जानकारी के साथ डॉक्टर भारती फिजियोथेरेपी भी करेगें। वहीं कोविड से उबर चुके मरीजों की काउंसिलिंग की व्यवस्था भी की गई है। कोरोना के प्राणघातक दौर में जो किसी भी तरीके से अस्वस्थ हुआ, उसे अजीब से भय ने घेर लिया है। इसका दुष्प्रभाव मानसिक स्तर पर देखा जा रहा है। कोरोना के चलते मिली पीड़ा से कुछ लोग डिप्रेसन के शिकार हो गए हैं। ऐसे लोगों के इलाज के लिए साइकोलॉजिस्ट डॉ. पूजा पांडेय को तैनात किया गया है। इस विंग में दूसरे डॉक्टर खुद कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, लिहाजा उनके लौटकर आने तक एक ही डॉक्टर कार्य करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in