mirjapur-fifteen-thousand-doses-of-vaccine-received-by-the-district
mirjapur-fifteen-thousand-doses-of-vaccine-received-by-the-district

मीरजापुर : जिले को मिली वैक्सीन की पंद्रह हजार डोज

चार सौ लीटर क्षमता का दो विदेशी फ्रिजर भी मिला मीरजापुर, 23 मई (हि.स.)। जिले में 18 से 45 वर्ष के लोगों के टीकाकरण के लिए वाराणसी से 15 हजार कोविशील्ड वैक्सीन की डोज मिली है। अब जिले में वैक्सीन की पर्याप्त डोज हो गयी है। वहीं वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए चार सौ लीटर के दो विदेशी फ्रिजर भी मिले हैं। दोनों फ्रिजरों का इस्टाइलेशन रविवार को किया गया। इसका शुभारम्भ सोमवार को होगा। जिले में वैक्सीनेशन प्रभावित न हो लिहाजा वैक्सीन की डोज समय से मंगवा लिया जा रहा है। शासन से जिले को कोविशील्ड वैक्सीन की पंद्रह हजार डोज भेजी गयी है। इसे 18 से 44 वर्ष के लोगों को लगाया जाएगा। वहीं इससे अधिक उम्र वालों के लिए वैक्सीन की डोज पर्याप्त है। इसके अलावा दो विदेशी फ्रिजर भी स्वास्थ्य विभाग को मिल गया है। इससे वैक्सीन को सुरक्षित रखने में काफी मदद मिलेगी। दोनों की क्षमता चार-चार सौ लीटर है। हिन्दुस्थान समाचार/ गिरजा शंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in