minister-of-state-for-mod-and-mp-performed-bhoomi-poojan-for-construction-of-cc-road-and-culvert-in-bandarkol
minister-of-state-for-mod-and-mp-performed-bhoomi-poojan-for-construction-of-cc-road-and-culvert-in-bandarkol

लोनिवि राज्यमंत्री व सांसद ने बंदरकोल में सीसी मार्ग एवं पुलिया निर्माण का किया भूमि पूजन

- गुणवत्ता के साथ 30 जून तक सड़क व पुलिया निर्माण पूरा करायें : मंत्री चित्रकूट, 14 मार्च (हि.स.)। योगी सरकार के लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, बांदा-चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल, दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने रविवार को बंदरकोल से राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख श्रद्धा केंद्र तक सीसी मार्ग एवं पुलिया निर्माण का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इसके अलावा आधा दर्जन अन्य सड़कों का भी शिलान्यास लोक निर्माण मंत्री द्वारा किया गया।इस दौरान भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीण महिला पुरूषों की जनसस्याओं को भी मंत्री ने ध्यान पूर्वक सुना और विद्युतीकरण का तत्काल निस्तारण भी कराया। रविवार को आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री उपाध्याय ने कहा कि बंदर कोल से राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख श्रद्धा केंद्र तक सड़क एवं पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है। राष्ट्रऋषि श्रद्धेय नाना जी देशमुख भगवान श्रीराम के बाद आकर के चित्रकूट के वातावरण का परिवर्तन किया है जो उनके विकल्पों को कई राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री द्वारा देखा है गोंडा में भी उन्होंने बहुत अच्छे कार्य किया है, चित्रकूट का कायाकल्प किया है। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड को निर्देश दिया कि चक लोहासर की सड़क का निरीक्षण करके जो समस्याएं हो उसका निस्तारण कराएं ताकि सड़क का निर्माण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद की सभी सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाएगा। जनपद की सभी सड़कें लगभग लगभग सभी स्वीकृत हो गई है, कुछ सड़कें भूमि उपलब्ध न होने के कारण अस्वीकृत है उनका भी निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र ऋषि नाना जी के विचारों का हम आप लोग प्रेरणा लेते हुए कार्यों को कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख के नाम से जल्द ही बांदा चित्रकूट को जोड़ने वाले राजमार्ग का निर्माण कराया जायेगा। इस मौके पर 30 जून तक काम पूरा करने की हामी भरने पर अधिशाषी अभियन्ता अरविन्द कुमार को मंत्री व सांसद ने फूल माला पहनाकर प्रोत्साहित किया। बांदा-चित्रकूट सांसद आर. के. सिंह पटेल ने कहा कि राज्य मंत्री लगातार सड़कों व पुलों का निर्माण कार्य का शिलान्यास व लोकार्पण कर रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी में हमारे विकास का पहिया रुक गया था उसको फिर से शुरू करने का कार्य किया जा रहा है। 29 फरवरी 2020 को प्रधानमंत्री ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का भूमि पूजन किया था जो त्वरित गति से कार्य हो रहा है। अगले वर्ष तक हम आप लोग सभी चित्रकूट से लेकर दिल्ली तक की यात्रा 5 या 6 घंटे में पूर्णं करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए हर घर नल योजना लागू की है। जिसमें पूरे बुंदेलखंड के प्रत्येक घरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि नानाजी देशमुख के प्रकल्पों को आज हमारे प्रधानमंत्री जी द्वारा पूरे देश में आत्मनिर्भर भारत बनाने का कार्य उनके प्रकल्पों को ही देखकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कन्या सुमंगला योजना, पेंशन योजनाएं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,आवास योजना, सौभाग्य योजना, गोल्डन कार्ड, राशन कार्ड आदि विभिन्न योजनाओं का लाभ हमारी सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों को साकार करने के उद्देश्य से गांव के अंतिम पायदान के खड़े व्यक्ति को लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि मैं चित्रकूट की पावन धरती को प्रणाम करता हूं। नाना जी देशमुख के श्रद्धा केंद्र तक के लिए यह मार्ग बनाया जा रहा है जिसे क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री जी ने देश की हर समस्या का निस्तारण विभिन्न योजनाओं को संचालित कर कर रहे हैं। अयोध्या में हमारे स्वाभिमान के प्रतीक श्री राम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। नाना जी की इच्छा थी कि जो व्यक्ति जो कार्य करना चाहे उसी के अनुरूप दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट में प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए हैं। हम लोग नानाजी देशमुख के कार्यों की प्रेरणा लेकर आगे बढ़े और अपने कर्तव्य को ठीक ढंग से करें। उन्होंने कहा कि जब तक व्यक्ति स्वावलंबी नहीं बनेगा तो स्वाभिमानी नहीं बनेगा यह जो श्रद्धा केंद्र बना है वह हम आपका है। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से हमारे उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश के गांव के लोगों को लाभ मिलेगा। नाना जी ने अपने 94 वर्ष का जीवन गांव के सपनों को साकार करने में व्यतीत किया है। हम आपको उनके संघर्षों पर चलकर विकास कार्यों को गति देना होगा। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड अरविंद कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस मार्ग का निर्माण कार्य 30 जून 2021 के पहले पूर्ण कराया जाएगा। इस सड़क की लंबाई 850 मीटर तथा स्वीकृत लागत 232.090 लाख है। तत्पश्चात मंत्री जी द्वारा ग्राम भरथौल में 99. 870 लाख रुपए की सड़क का शिलान्यास किया गया तथा कोलुहा माफी में 410. 230 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत सड़क का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर ने किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, अधीक्षण अभियंता विद्युत पीके मित्तल, खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार नायक सहित संबंधित अधिकारी तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अश्वनी अवस्थी, आलोक पांडेय, वरिष्ठ नेता रामसागर चतुर्वेदी, राज कुमार त्रिपाठी, गौरी शंकर सोनी, श्रवण कुमार पटेल, मझगंवा के मंडल अध्यक्ष प्रबल प्रताप सहित संबंधित जनप्रतिनिधि तथा ग्रामवासी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in