minister-of-state-chandrika-upadhyay-distributed-free-food-grains-under-pradhan-mantri-garib-kalyan-anna-yojana
minister-of-state-chandrika-upadhyay-distributed-free-food-grains-under-pradhan-mantri-garib-kalyan-anna-yojana

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राज्यमंत्री चन्द्रिका उपाध्याय ने बांटा निशुल्क खाद्यान्न

चित्रकूट, 21 मई (हि.स.)। सूबे के लोनिवि राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय व जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कर्वी ब्लाक के भंभई गांव में कोटेदार श्रीमती चमेलिया देवी के यहां अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निशुल्क खाद्यान्न बांटा। शुक्रवार को सूबे के लोनिवि राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रदेश के अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों को मई, जून के लिए पांच किलो प्रति यूनिट की दर से निशुल्क खाद्यान्न दिया जा रहा है। 31 मई तक हर हाल में खाद्यान्न प्राप्त कर लें, ताकि भोजन की कोई समस्या न हो। जिलाधिकारी ने कोटेदार का स्टाक भी चेक किया। जिसमें 53 अंत्योदय कार्डधारक, 420 पात्र गृहस्थी कार्डधारक हैं। अभी तक 144 पात्र गृहस्थी व 23 अंत्योदय का वितरण हुआ है। भंभई गांव में कुल आवंटन 59 कुंतल 15 किलो गेहूं व 39 कुंतल आठ किलो चावल है। कोरोना काल में अगर किसी को काम नहीं मिलता उन्हें भोजन का संकट है तो प्रधानमंत्री ने आम आदमी को राहत देने को तीन माह के लिए अलग से निशुल्क खाद्यान्न व्यवस्था की है। जिलाधिकारी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन करायें। किसी के बहकावे में न आयें। कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मास्क अवश्य लगायें। निशुल्क खाद्य वितरण में कोई शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर एडीएम जीपी सिंह, तहसीलदार कर्वी संजय अग्रहरि, डीएसओ धु्रवराज यादव, पूर्ति निरीक्षक शत्रुघ्न सिंह आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in