minister-of-state-chandrika-upadhyay-announced-to-give-55-lakhs-from-the-fund-for-setting-up-an-oxygen-plant-in-chitrakoot
minister-of-state-chandrika-upadhyay-announced-to-give-55-lakhs-from-the-fund-for-setting-up-an-oxygen-plant-in-chitrakoot

चित्रकूट में ऑक्सीजन प्लांट लगाने को राज्यमंत्री चन्द्रिका उपाध्याय ने निधि से 55 लाख देने का किया ऐलान

- ऑक्सीजन की कमी से कोरोना संक्रमितों की हो रही मौतों को देख मंत्री ने लिया निर्णय चित्रकूट,24 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण राज्यमंत्री एवं चित्रकूट जिले के सदर विधायक चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने जिले में ऑक्सीजन की कमी से हो रही कोरोना संक्रमितों की मौतों को गंभीरता से लिया है। चित्रकूट में ऑक्सीजन की कमी को स्थायी रूप से दूर करने के लिए राज्यमंत्री ने डीएम पत्र लिखकर जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाये जाने के लिए विधायक निधि से 55 लाख रुपये देने की अनुशंसा की है। उत्तर प्रदेश के आकांक्षी जिले में शामिल चित्रकूट जिले में स्वास्थ्य सेवाएं हमेशा ही वेंटिलेटर पर रही है। जिले में अस्पतालों के लिए बड़ी बड़ी बिल्डिंगे तो बनकर तैयार हो गई है। लेकिन मानक के अनुरूप चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती न हो पाने के कारण चित्रकूट जिले के स्वास्थ्य केंद्र महज रेफर सेंटर बने हुए है। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप दिनों दिन बढ़ने से चित्रकूट की बदहाल स्वास्थ्य सेवा लोगो की परेशानी का सबब बनती जा रही है। चित्रकूट में कोरोना का कहर भयावह रूप लेता जा रहा है। जिले में कृषि रक्षा अधिकारी के पद पर तैनात धर्मेंद्र अवस्थी, जिला युवा कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात हरीश कुमार समेत 25 लोगो की कोरोना के संक्रमण से हो चुकी मौतों ने लोगो को भयभीत कर दिया है। अभी भी जिले के 1600 लोग कोरोना से जंग लड़ रहे है।शुक्रवार को जिले के कोविड अस्पताल खोह में ऑक्सीजन की कमी से हुई एक व्यापारी की मौत ने कोविड़ अस्पताल के इंतजामो की पोल खोलकर रख दी है। इस घटना को उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री एवं चित्रकूट के सदर विधायक चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने गंभीरता से लिया है। शनिवार को राज्यमंत्री चंद्रिका उपाध्याय ने डीएम को पत्र लिखकर अपनी विधायक निधि से 55 लाख रुपये जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए देने की अनुशंसा की है। राज्यमंत्री श्री उपाध्याय ने बताया कि जनपद में ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए उनके विधायक निधि से जल्द से जल्द चित्रकूट जनपद में एक ऑक्सीजन प्लांट लगाया जायेगा, जिससे मरीजों को इलाज के दौरान होने वाली ऑक्सीजन की समस्या का स्थायी रूप से समाधान हो सकेगा। राज्यमंत्री ने लोगों गो कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि पिछले कोरोना लहर के मुकाबले इस बार की लहर को ज्यादा खतरनाक है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में सतर्कता से समझौता नहीं करना है।हर वक्त मास्क व सैनिटाइजर के उपयोग का ख्याल रखें। उन्होंने व्यापारियों से भी बिना मास्क वाले व्यक्ति को सामग्री न बेचने का आग्रह किया।मंत्री ने बताया कि इस असहज स्थिति में केंद्र की मोदी व सूबे की योगी सरकार द्वारा बचाव के हर संभव कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बचाव कार्यों के क्रम में देश में पिछले एक वर्ष में काफी बदलाव हुए हैं। इसमें वैक्सीन तैयार कर विश्व के सबसे बड़े अभियान के तहत हर व्यक्ति को वैक्सीन लगवाना, पीपीई किट व मास्क का निर्माण इत्यादि कार्य शामिल हैं। पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में ऑक्सीजन की 1000 गुना बढ़ी मांग के सापेक्ष 7-8 नए प्लांट के निर्माण करने का प्रदेश सरकार का फैसला इस बदलाव को प्रमाणित करता है। मंत्री द्वारा चित्रकूट में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की दिशा में शुरू की गई पहल से स्थानीय लोगो मे खुशी की लहर है। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ओम केशरवानी, ट्रांसपोर्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष सुनील द्विवेदी, युवा समाजसेवी महेश प्रसाद जायसवाल आदि ने मंत्री को उत्कृष्ट पहल की सराहना की है।लोगो का कहना है कि चित्रकूट में ऑक्सीजन प्लांट लगने से जिले के कोरोना पीड़ित मरीजों को परेशानी से स्थायी रूप से निजात मिल सकेगीं। हिन्दुस्थान समाचार/रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in