minister-of-state-chandrika-listened-to-problems-by-putting-a-chaupal-in-bandhin-village-distributed-500-blankets-and-sarees-to-the-poor
minister-of-state-chandrika-listened-to-problems-by-putting-a-chaupal-in-bandhin-village-distributed-500-blankets-and-sarees-to-the-poor

बंधिन गांव में चौपाल लगाकर राज्यमंत्री चन्द्रिका ने सुनी समस्यायें, गरीबों को बांटे 5 सौ कंबल और साड़ी

चित्रकूट,10 फरवरी (हि.स.)। जिले के पाठा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मडैयन गांव के मजरा बंधिन में बुधवार को चौपाल लगाकर लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने जनसमस्याएं सुनीं। साथ ही गरीबों के बीच 5 सौ साड़ी और कंबलों का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी समेत जो भी समस्याएं उनके संज्ञान में आयी है, उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण होगा। साथ ही योजनाओं में पलीता लगाने वाले भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कराई जाएगी। बंधिन गांव में साड़ी-कम्बल वितरण और चौपाल का कार्यक्रम रामजानकी मंदिर में ओम प्रकाश मिश्रा ‘ज्ञानू भइया’ ने आयोजित किया था। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय और पार्टी नेताओं का ओम प्रकाश मिश्रा और उनके भाई बूड़े हनुमान मंदिर के पुजारी रामजीदास महाराज आदि ने स्वागत किया। इसके बाद राज्यमंत्री ने पार्टी नेताओं के साथ जन चौपाल लगाई। गांव के लोगों ने सड़क, बिजली, पानी, शौचालय, आवास से लेकर विभिन्न समस्याएं गिनाई। राज्यमंत्री श्री उपाध्याय ने कहा कि बंधिन गांव के साथ उपेक्षात्मक नीति अपनाई गई है, दोषियों के खिलाफ वह सख्त कार्रवाई कराए जाने के साथ ही योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी सरकार की प्राथमिकता में गांव, गरीब, किसान और मजदूर हैं। राज्य और केंद्र सरकार गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहती है। सारी योजनाएं गरीबों के लिए चलाई जा रही हैं। सभी पात्रों को आवास, शौचालय, उज्ज्वला गैस कनेक्शन से लेकर विभिन्न लाभ मिलने हैं। बीच में गड़बड़ी हुई है तभी योजनाएं धरातल पर नहीं पहुंचीं। ऐसे लोग अपनी खैर मनाना शुरू कर दें, बंधिन के ग्रामीणों के साथ अन्याय करने वालों को सजा मिलनी तय है। भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे ने कहा कि सरकार सभी पात्रों को समान रूप से योजनाएं दे रही है, बंधिन के ग्रामीणों को उन योजनाओं से वंचित किया जाना अपराध है और हर अपराध की सजा है। साथ ही पात्रों को योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए पहल होगी। भाजपा के प्रदेश मंत्री अशोक जाटव ने कहा कि योजनाओं का लाभ यदि बंधिन के ग्रामीणों को नहीं मिला तो सचिव से लेकर बीडीओ तक अधिकारियों ने गद्दारी की है। दो साल पहले गांव में मीटर टांग दिए गए और बिजली नहीं जली तो वह भी अधिकारियों की धोखाधड़ी थी। आवास नहीं मिले, शौचालयों का पता नहीं, दोषियों के खिलाफ मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे। भ्रष्टाचारियों को दंड मिलेगा और ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। बांदा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम पांडेय ने कहा कि वह हैरान इस बात से हैं कि आवास और शौचालय पात्रों को क्यों नहीं मिला, बंधिन विकास से अछूता क्यों रहा इसपर अब ठोस पहल होगी। जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पटेल, पंकज अग्रवाल और श्रीमती अंजू वर्मा ने भी ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और सभी ने विश्वास दिलाया कि अपने-अपने स्तर से गांव की समस्याएं वह प्रशासन और शासन तक पहुंचाएंगे। कोआपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन सुशील द्विवेदी ने कहा कि गांव के निवासी ओम प्रकाश मिश्रा ने कंबल वितरण और चौपाल कार्यक्रम के जरिये गांव की जो तस्वीर दिखाई है वह कष्टकारी है। कहा कि ओम प्रकाश मिश्रा उर्फ ज्ञानू भइया द्वारा आयोजित कंबल वितरण का कार्य सराहनीय है। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि राज्यमंत्री और अतिथियों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतरवीर सिंह ने किया स आभार प्रदर्शन राम मिलन गौतम ने किया। इस मौके पर बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, गया प्रसाद द्विवेदी, विनोद गौतम, भुल्लन प्रधान, शंकर दयाल गौतम, प्रमोद पांडेय, इंद्र कुमार पटेल, शिवकुमार पटेल, हरी प्रसाद पटेल, बब्बू पटेल, मुन्ना सिंह समेंत तमाम क्षेत्रीय गणमान्य लोग और सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी रही। हिन्दुस्थान समाचार/रतन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in