minister-of-state-called-for-connecting-youth-with-iti-by-holding-a-review-meeting-of-nine-circles
minister-of-state-called-for-connecting-youth-with-iti-by-holding-a-review-meeting-of-nine-circles

राज्यमंत्री ने नौ मंडलों की समीक्षा बैठक कर युवाओं को आईटीआई से जोड़ने का किया आह्वान

झांसी, 29 मई (हि.स.)। उप्र व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जूम ऐप के माध्यम से झांसी समेत नौ मंडलों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मंत्री द्वारा आईटीआई चलो अभियान को व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए युवाओं को इस अभियान से जोड़ने का आवाह्न किया। साथ ही कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत युवाओं को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें प्रशिक्षित करने के साथ ऑनलाईन प्रशिक्षण को युवाओं के लिए रुचिकर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, युवाओं को आईटीआई से जोड़ने के लिए स्कूलों से सम्पर्क करने व संस्थान खुलने की गाइडलाइन आते ही युवाओं को प्रैक्टिकल कराने की तैयारी संस्थान स्तर पर की जाये, जिससे युवा पूरी तरह से प्रशिक्षित होकर रोजगार प्राप्त कर सकें तथा विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित जनपद के अधिकारी मौके पर जाकर स्वयं कार्यों का निरीक्षण करते रहें। समीक्षा बैठक के दौरान बताया गया कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार नर्सिग स्टॉफ की कमी को पूरा करने के लिये प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत 18 से 35 वर्ष की आयु के बेरोजगार युवाओं को स्वास्थ सेवाओं से जोड़कर रोजगार देने की पहल की है। जिसके अन्तर्गत इमरजेन्सी मेडिकल टेक्नीशियन सहित आधा दर्जन ट्रेड में एक माह का बेसिक प्रशिक्षण उपरान्त दो माह तक जनपद के सरकारी अस्पतालों एवं अन्य अस्पतालों में योग्य स्टॉफ के मार्गदर्शन में ऑन-जॉब ट्रेनिंग दी जायेगी। जिससे प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त युवा रोजगार पा सके। बैठक में मिशन निदेशक उप्र कौशल विकास मिशन, समस्त संयुक्त निदेशक, नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण झांसी एवं एमआईएस मैनेजर आदि सम्मिलित हुए। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in