आक्सीजन के उत्पादन को लेकर औद्योगिक विकास मंत्री ने रिमझिम इस्पात में डेरा जमाया

minister-of-industrial-development-encroached-in-rimjhim-ispat-on-production-of-oxygen
minister-of-industrial-development-encroached-in-rimjhim-ispat-on-production-of-oxygen

- कोरोना मरीजों की जान बचाने को फैक्ट्री एक रुपये में आक्सीजन सिलेंडर की कर रही रिफलिंग - फैक्ट्री में आक्सीजन प्लांट की क्षमता बढ़ाने को मंत्री ने हरी झंडी देकर सीएम को दी जानकारी हमीरपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। हमीरपुर जिले में कोविड अस्पतालों को एक रुपये में आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा रही रिमझिम इस्पात फैक्ट्री के आक्सीजन प्लांट की क्षमता बढ़ाने के लिये गुरुवार को प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने फैक्ट्री में डेरा जमा लिया है। उन्होंने अधिकारियों से सुरक्षा मानकों के साथ आक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने की अनुमति देने के निर्देश दिये है। मंत्री की पहल पर संबन्धित विभागों ने क्षमता बढ़ाने की कार्यवाही भी शुरू कर दी है। मंत्री ने इस पूरे प्रकरण की जानकारी भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दे दी है। प्रदेश के कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने जिले के अस्पतालों को ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए 19 अप्रैल को रिमझिम इस्पात का दौरा कर पहल की थी। तब फैक्ट्री प्रबंधन ने जनपद के अस्पतालों को एक रुपये में सिलिंडर भरने का भरोसा दिया था। फैक्ट्री प्रबंधन ने जिले के अलावा कानपुर, झांसी, बांदा, जालौन आदि जिलों के कोविड अस्पतालों को ऑक्सीजन सिलिंडर मुहैया कराए थे। फैक्ट्री प्रबंधन की इस दरियादिली को सरकार ने गंभीरता के साथ लिया और कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को भांपकर फैक्ट्री की ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता बढ़ाने का फैसला लिया और गुरुवार को प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने फैक्ट्री में डेरा जमा दिया। उन्होंने फैक्ट्री में संचालित गैस प्लांट का अवलोकन करने के बाद फैक्ट्री के निदेशक संजीव अग्रवाल एवं मैनेजर मनोज गुप्ता व संजीव गुप्ता से वार्ता की। फैक्ट्री प्रबंधन ने बताया कि अभी 10 टन ऑक्सीजन का उत्पादन होता है। इससे 1000 सिलिंडर भरे जा सकते हैं। फैक्ट्री का फीडबैक लेने के बाद औद्योगिक विकास मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर क्षमता वृद्धि सुरक्षा मानकों को दृष्टिगत रखते हुए करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री की पहल पर आगरा एवं लखनऊ में बैठे संबधित अधिकारी क्षमता वृद्धि की पहल करने में जुट गए हैं। उन्होंने कहा जब तक आदेश नहीं हो जाता है तब तक वह यहां मौजूद रहेंगे। मंत्री ने बताया कि पूरे प्रकरण से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जा रहा है। रिमझिम इस्पात ने संकट की घड़ी में जो कदम उठाया है वह बहुत ही काबिले तारीफ है। इसी को मद्देनजर रखकर सरकार ने फैक्ट्री में लगे ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता वृद्धि करने का निर्णय लिया है। बढ़ेगी रिमझिम फैक्ट्री के गैस प्लांट की क्षमता - सतीश महाना सुमेरपुर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कोविड-हॉस्पिटलों को मात्र एक रुपये में ऑक्सीजन गैस उपलब्ध करा रही कस्बा सुमेरपुर की रिमझिम इस्पात फैक्ट्री का दौरा करके गैस प्लांट का निरीक्षण किया और फैक्ट्री प्रबंधन की दरियादिली की तारीफ करते हुए कहा कि इस फैक्ट्री की गैस प्लांट की क्षमता बढ़ाई जाएगी ताकि और अधिक उत्पादन संभव हो सके। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगातार बातचीत हो रही है। गैस प्लांट की क्षमता बढ़ाई जाने के लिए संबंधित अधिकारियों से कहा गया है। आगरा और लखनऊ में बैठे अधिकारी गैस प्लांट की क्षमता बढ़ाए जाने की कार्यवाही में जुट गए हैं। शीघ्र ही सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए गैस प्लांट की क्षमता का विस्तार किया जाएगा। जब तक क्षमता वृद्धि का आदेश नहीं हो जाता है वह यहीं पर रुकेंगे। औद्योगिक विकास मंत्री ने फैक्ट्री प्रबंधन संजीव गुप्ता तथा फैक्ट्री के मैनेजर मनोज गुप्ता से काफी देर तक वार्ता की फैक्ट्री का फीडबैक लेने के बाद महामारी के दौर में फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा ऑक्सीजन गैस उपलब्ध कराए जाने की उदारता की तारीफ की और कहा कि महामारी के दौर में आक्सीजन गैस प्लांट की क्षमता बढ़ना जरूरी है। समाचार लिखे जाने तक औद्योगिक विकास मंत्री फैक्ट्री में ही डेरा डाले हुए थे। गौरतलब है कि, फैक्ट्री में अभी 10 टन यानि एक दिन में 1000 सिलेंडर ऑक्सीजन गैस तैयार करने की क्षमता है। आगे बढ़ाकर कितनी की जाती है यह प्रदेश सरकार पर निर्भर करता है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in