minister-chandrika-upadhyay-launches-journalist-vaccination-campaign-from-district-hospital
minister-chandrika-upadhyay-launches-journalist-vaccination-campaign-from-district-hospital

मंत्री चन्द्रिका उपाध्याय ने जिला अस्पताल से पत्रकार टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ

- बांदा/चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल ने नौजवानों और आम आवाम से टीकाकरण कराने का किया आह्वान - जिलाधिकारी ने 18 से 44 वर्ष के लोगों से अधिक से अधिक टीकाकरण कराने की अपील - 'हिन्दुस्थान समाचार' के संवाददाता रतन पटेल ने पहला टीका लगवा कर बढ़ाया पत्रकारों का हौसला चित्रकूट, 01 जून (हि.स.)। उप्र सरकार द्वारा एक जून से 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों व पत्रकारों के लिए शुरू किये गये विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ मंगलवार को किया। जिला अस्पताल में लोक निर्माण राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक द्विवेदी तथा चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में बांदा/चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल ने फीता काटकर टीकाकरण की शुरूआत की। उत्तर प्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त पत्रकार एवं 'हिन्दुस्थान समाचार' न्यूज एजेंसी के जिला संवाददाता रतन पटेल ने कोरोना का पहला टीका लगवाकर पत्रकारों का हौसला बढ़ाया। अस्पताल में विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ करते हुए राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि जनपद के जो 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच के लोग हैं उन्हें टीका लगाने की शुरुआत आज की गई है। प्रसन्नता की बात यह है कि हमारे पत्रकार बंधुओं को भी टीका लगाया जा रहा है। जिसमें आज जनपद के बहुभाषी समाचार एजेंसी के पत्रकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त रतन पटेल व 18 वर्ष के उम्र के युवक व युवतियों से टीकाकरण का शुभारंभ किया गया है। कहा कि टीका ही एकमात्र साधन है जो वैश्विक महामारी कोरोना से लोगो का बचाव करेगा। उन्होंने कहा कि इसके पहले कुछ जिलों में 18 वर्ष से 44 वर्ष के आयु के लोगों को टीका लगाया जा रहा था। लेकिन आज से पूरे प्रदेश में 18 वर्ष से 44 वर्ष के मध्य के लोगों को टीका लगाने की शुरुआत की गई है। कहा कि इस महामारी से बचने के लिए टीकाकरण कराना बहुत ही आवश्यक है। इसमें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है किसी के बहकावे में लोग न आए। टीकाकरण अवश्य कराएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क अवश्य लगाएं। चित्रकूट इण्टर कालेज में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करते हुए सांसद बांदा/चित्रकूट आर के सिंह पटेल ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह निशुल्क टीकाकरण का अभियान चलाया है। 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीकाकरण कराना चाहिए। नौजवान छात्र-छात्राओं एवं आम आवाम से आग्रह है कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन हमारे भारत में उपलब्ध है उसे अवश्य लगवाएं। दोनों डोज लगने के बाद हम कोरोना से जीत पाएंगे। मुख्यमंत्री की तरफ से आवाहन करता हूं कि लोग अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर जाकर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। कोरोना जनपद चित्रकूट से समाप्ति की ओर है। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि आज 01 जून से 18 वर्ष से अधिक व 44 वर्ष के जो हमारे युवा साथी हैं उनका वैक्सीनेशन प्रारंभ हो गया है। यह वैक्सीनेशन मुख्य रूप से चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है। कोविड पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और समय से अपना वैक्सीनेशन कराये। कहा कि आज नगर में अच्छा यह रिस्पांस मिला है काफी लंबी लाइन है कोई अव्यवस्था नहीं है। पूरे जनपद में एक विशेष अभियान चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व गांव में शिविर लगाकर टीकाकरण कराया जा रहा है। इस तरह से पूरे जनपद में युवाओं, पत्रकार बंधुओं के लिए एक विशेष अभियान के तहत व्यवस्था की गई है। आज ही के दिन से न्यायमूर्ति गण, अधिवक्ता गण को भी उनके प्रांगण में वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। जिला अस्पताल में राज्यमंत्री ने ऑक्सीजन कंसंट्रेशन संयुक्त राज्य अमेरिका कैलिफोर्निया से यूएसए के एए/ए एसोसिएशन ने दिया। जिसे यूएसए के भारतीय मूल के डॉक्टर प्रसून मिश्रा, डॉ. अमर कबाडिया, गुंजन मिश्रा के अनुरोध पर दिया। चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी सांसद व जिलाधिकारी द्वारा टीकाकरण कराने वाले लोगों को टीकाकरण का कार्ड भी दिया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर के गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, प्रधानाचार्य चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी डॉ. रणवीर सिंह चौहान सहित संबंधित अधिकारी तथा सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, भारतीय जनता पार्टी के पंकज अग्रवाल, नीरज गर्ग एवं प्रेस क्लब चित्रकूट के अध्यक्ष अशोक द्विवेदी, महासचिव रतन पटेल, सचिव शाह आलम आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in