मंत्री आनंद शुक्ल के माता-पिता ने श्रीराम जन्मभूमि निर्माण के लिए दिए सवा लाख
मंत्री आनंद शुक्ल के माता-पिता ने श्रीराम जन्मभूमि निर्माण के लिए दिए सवा लाख

मंत्री आनंद शुक्ल के माता-पिता ने श्रीराम जन्मभूमि निर्माण के लिए दिए सवा लाख

बलिया, 30 जुलाई (हि. स.)। नगर विधायक व प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल के माता-पिता ने अयोध्या में बनने जा रहे भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए सवा लाख रुपए दान किया है। उन्होंने प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण को गौरव का विषय बताया है। पांच अगस्त की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए लोग आगे आ रहे हैं। इस कड़ी में योगी मंत्रिमंडल के युवा चेहरे आनंद स्वरूप शुक्ल के पिता हरिहर नाथ शुक्ल व माता सीता शुक्ल का भी नाम जुड़ गया है। हरिहर नाथ शुक्ल शहर के लक्ष्मीराज देवी इंटर कालेज में शिक्षक रहे हैं। धार्मिक प्रवृत्ति के हरिहर नाथ शुक्ल ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण लिए एक लाख 21 हजार 221 रुपये की धनराशि चेक के जरिए दी है। चेक पर राज्यमंत्री श्री शुक्ल की माता सीता शुक्ल के भी हस्ताक्षर हैं। हरिहर नाथ शुक्ल ने यह धनराशि अपनी पेंशन से जुटाए पैसों में से दान के रूप में दिया है। राज्यमंत्री के पिता हरिहर नाथ शुक्ल ने बताया कि ऐतिहासिक श्रीरामराम मंदिर का निर्माण देश व हिन्दू धर्म के लिए गौरव का विषय है। सैकड़ों सालों के बाद यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बन रहे श्रीराम मन्दिर के लिए इस छोटी सी धनराशि को देकर मैं अपने को सौभाग्यशाली समझता हूं। कहा कि पांच अगस्त का दिन ऐतिहासिक है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in