milk-company-namaste-india-employee-dies-while-on-duty-family-members-protest-at-the-gate-demanding-compensation
milk-company-namaste-india-employee-dies-while-on-duty-family-members-protest-at-the-gate-demanding-compensation

दुग्ध कंपनी नमस्ते इंडिया के कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मौत, मुआवजे की मांग कर परिजनों ने गेट पर दिया धरना

- क्षेत्राधिकारी ने कंपनी के अधिकारियों से बातकर की मध्यस्थता, शांत हुए परिजन कानपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। शिवराजपुर थाना क्षेत्र में स्थित नमस्ते इंडिया दुग्ध कम्पनी के डीसीएम चालक की मार्ग दुर्घटना में मौत होने के उपरांत परिजनों ने दुग्ध कंपनी के बाहर जमकर हंगामा काटा। परिजनों द्वारा गेट पर धरना दिए जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सहित दो थाने की फोर्स मौके पर पहुंचकर ला एण्ड आर्डर नहीं बिगड़ने दिया। करीब चार घंटे तक परिजन गेट के बाहर मुआवजे को लेकर बवाल काटते रहे, अन्ततः क्षेत्राधिकारी ने मध्यस्थता कर कंपनी के अधिकारियों और परिजनों से बातचीत कर मामले को सुलझाया और तब जाकर परिजन शांत हुए। कार्यवाहक थानाध्यक्ष अलख निरंजन ने बताया कि कन्नौज थाना क्षेत्र के ठठिया के मदनापुर गांव निवासी 30 वर्षीय बलवान यादव पुत्र लखन सिंह क्षेत्र के ही एक दुग्ध कंपनी (नमस्ते इंडिया) का डीसीएम चलाता था। शुक्रवार देर रात चालक प्रयागराज जा रहा था और फतेहपुर के नउवा बाग के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने शनिवार देर शाम दूध कंपनी के गेट पर मुआवजे को लेकर धरना दे दिये। परिजनों का कहना था कि ड्यूटी के दौरान मौत हुई है तो दुग्ध कंपनी मृतक की पत्नी को पेंशन और नगदी भी दे। परिजनों के गेट पर बबाल की आशंका के चलते स्थानीय पुलिस के साथ चौबेपुर थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। किसी तरीके से परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। बताया कि क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार और कम्पनी के सक्षम अधिकारी द्वारा वार्तालाप हुई और क्षेत्राधिकारी की मध्यस्थता से परिजन शांत हो गये हैं। हालांकि समाचार लिखे जाने तक परिजन अभी गेट से हटे नहीं है, पर परिजनों जिस प्रकार शांत दिखे उससे संभावना है कि लगभग दोनों पक्षों में बात बन चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in