meerut-traders-of-the-state-raised-demand-to-open-market
meerut-traders-of-the-state-raised-demand-to-open-market

मेरठ: प्रदेश के व्यापारियों ने उठाई बाजार खोलने की मांग

मेरठ, 23 मई (हि.स.)। 31 मई तक लागू किए गए कोरोना कर्फ्यू के दौरान व्यापारियों ने अब बाजार खोलने की मांग उठानी शुरू कर दी है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश की वर्चुअल वैठक में शामिल पूरे प्रदेश के व्यापारी प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार से बाजार खोलने की मांग की। व्यापारियों ने उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश की रविवार को वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने कहा कि कोरोना आपदा के कारण व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है। अब कोरोना कर्फ्यू के दौरान सभी ट्रेड की दुकानों को अतिशीघ्र खोला जाना चाहिए। इसके लिए 25 मई को सभी जिलोें में व्यापारी जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश सरकार को बाजार खोलने के लिए ज्ञापन देंगे। बैठक में व्यापारी नेताओं ने कहा कि शादी-विवाह का सीजन भी चल रहा है बावजूद लाॅकडाउन के चलते उद्यमी व व्यापारी बुरी तरह से त्रस्त है। लोकेश अग्रवाल ने कहा कि काफी दिनों से लाॅकडाउन का दंश झेल रहे मध्यम वर्ग के व्यापारियों पर जीविका चलाने का एकमात्र साधन केवल उनकी दुकान है, जो बन्द पड़ी है। उन्होंने कहा कि अधिकांश मध्यम वर्गीय व्यापारी को दुकान का किराया, बिजली का बिल, दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन, बैंक की किस्त व ब्याज आदि अनेकों खर्चे पूरे करने के साथ परिवार के खर्चे को भी पूरा करने की जिम्मेदारी है। सरकार द्वारा कोई राहत टैक्स, बिजली के बिल व ब्याज में व्यापारियों को नहीं दी गई है। हमारी दुकानें बन्द कराकर हमें भूखों मरने को मजबूर छोड़ दिया गया है। बैठक में वक्ताओं ने मांग की कि विवाह शादी आदि कार्यक्रमों के लिए हॉल में सौ व्यक्तियों तथा खुले स्थान पर 200 व्यक्तियों की अनुमति प्रदान की जाय। साथ ही कोविड 19 की निगरानी के लिए जिला स्तर पर बनी समिति में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को अवश्य शामिल किया जाए। व्यापारियों की दुकान व गोदाम के काॅमर्शियल बिजली के बिलों को लाॅकडाउन पीरियड की अवधि के लिए माफ करने के आदेश पारित करें। सभी प्रकार के व्यापारियों के टर्नओवर के अनुसार से 20 प्रतिशत अनुदान दिया जाए। जिससे वह अपना रोजगार पुनर्स्थापित कर सके। बैठक में मीडिया प्रभारी विजय मान, निशांक अग्रवाल, राजकुमार त्यागी आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in