meerut-shrine-of-devotees-thronged-at-shivalayas-on-mahashivaratri
meerut-shrine-of-devotees-thronged-at-shivalayas-on-mahashivaratri

मेरठ : महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

मेरठ, 11 मार्च (हि.स.)। कोरोना काल के एक साल के लंबे समय के बाद गुरुवार को महाशिवरात्रि के मौके पर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस मौके पर भगवान आशुतोष के भक्तों ने दूध, जल और पंचामृत से अपने आराध्य का अभिषेक किया। कोरोना काल में पिछले एक साल से जिले के सभी मंदिर बंद थे। कुछ महीनों पहले मंदिरों को सशर्त खोलने की अनुमति मिली है। गुरुवार को महाशिवरात्रि के त्यौहार के चलते मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। प्राचीन बाबा औघड़नाथ मंदिर, सदर स्थित बिल्वेश्वर मंदिर आदि तमाम शिवालयों में लाखों श्रद्धालुओं ने दूध, पंचामृत और जल से भगवान शिव का अभिषेक किया। इसके साथ मनोकामना मांगते हुए कोरोना की जड़ से समाप्ति की प्रार्थना की। इस दौरान मंदिर में पहुंचे कुछ भक्तों ने बताया कि वह बचपन से मंदिर में आ रहे हैं। लेकिन कोरोना काल के चलते काफी समय भगवान के दर्शन नहीं कर सके। श्रद्धालुओं का कहना था कि अब कोरोना चला गया है और जो थोड़ा बहुत बाकी है भगवान शिव की कृपा से वह भी जल्द ही समाप्त हो जाएगा। बिल्वेश्वर मंदिर के पंडित हरीश गिरि ने बताया कि आज के दिन भगवान आशुतोष का अभिषेक करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in