meerut-market-claims-announced-by-merchant-organizations-self-forward
meerut-market-claims-announced-by-merchant-organizations-self-forward

मेरठ : स्वतः आगे आए व्यापारी संगठनों का बाजार बंदी का ऐलान

मेरठ, 26 अप्रैल (हि.स.)। जानलेवा हो चुकी कोरोना महामारी के संक्रमण को थामने के लिए लोग स्वतः आगे आने लगे हैं। मेरठ में कई व्यापारी संगठनों ने स्वतः निर्णय लेते हुए अपने बाजारों को बंद एक सप्ताह तक बंद करने का ऐलान किया है। एक दिन पहले मेरठ में नवीन गल्ला व्यापार मंडल ने नवीन गल्ला मंडी को एक सप्ताह के लिए बंद करने का निर्णय लिया। इसके बाद सोमवार को सर्राफा बाजार एसोसिएशन ने बैठक करते हुए 28 अप्रैल से चार मई तक सात दिन के लिए शहर के सभी सर्राफा बाजार बंद रखने की घोषणा की है। बेगमपुल व्यापार संघ के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने व्यापारियों के साथ बैठक करते हुए तीन मई तक बेगमपुल का बाजार बंद रखने का ऐलान किया है। इसके साथ शहर के अन्य कई बाजारों में भी व्यापारी नेताओं ने व्यापारियों के साथ बैठक की है। सेंट्रल मार्किट शास्त्रीनगर के व्यापारी भी बैठक करके जल्दी ही बाजार बंदी पर कोई निर्णय लेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in