meerut-corona-vaccine-completely-safe-must-get-attached
meerut-corona-vaccine-completely-safe-must-get-attached

मेरठ: कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित, अवश्य लगवाएं

मेरठ, 19 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण से लड़ाई में वैक्सीनेशन एक बड़ा हथियार है। देश में तेजी से लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। पहले विरोध करने वाले लोग भी अब वैक्सीन लगवा रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि भारतीय वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसलिए कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाए। देश में कोरोना की अब तक 18 करोड़, 57 लाख, 66 हजार, 518 खुराक लगाई जा चुकी है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वैक्सीन तेजी से लोगों को लगाई जा रही है। प्रदेश में अभी तक 1 करोड़, 54 लाख, 36 हजार, 461 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। सरकार के प्रयासों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर भी कम होती जा रही है। विशेषज्ञों का साफ कहना है कि कोरोना से जंग में वैक्सीनेशन एक बड़ा हथियार है। इसलिए सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन अवश्य लगाई जानी चाहिए। मेरठ में साढ़े चार लाख से ज्यादा ने ली वैक्सीन मेरठ जनपद में भी कोरोना की वैक्सीन लेने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के हिसाब से मेरठ जनपद में 4 लाख, 58 हजार, 687 लोगों ने अभी तक कोरोना वैक्सीन की डोज ली है। इनमें से 3 लाख, 69 हजार, 643 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 89 हजार, 44 को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। मेरठ में 18 से 30 आयु वर्ग के 34 हजार,505 लोगों ने अभी तक वैक्सीन ली है। जबकि 30 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 42 हजार, 588 लोग वैक्सीन ले चुके हैं। 45 से 60 आयु वर्ग के 168233 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु के 1 लाख, 24 हजार, 224 लोगों ने वैक्सीन की खुराक ली है। क्या बोले विशेषज्ञ मेरठ के सीनियर क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट डाॅ.जेवी चिकारा का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए। दूसरी लहर में तो यह वैक्सीन लोगों को बचा ही रही है, तीसरी संभावित लहर में भी वैक्सीन लाभप्रद साबित होगी। वैक्सीन लगने के बाद शरीर में एंटीबाॅडी बन जाती है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. प्रवीण गौतम का कहना है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के प्रति लोग जागरूक हो रहे हैं। वैक्सीन के लिए जब भी रजिस्ट्रेशन का स्लाॅट खुलता है तो थोड़ी ही देर में बुक हो जाता है। उनके पार प्रतिदिन टीकाकरण के बारे में जानने वाले लोगों के फोन आ रहे हैं। लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विश्वास चैधरी बताते हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का सबसे बड़ा अस्त्र वैक्सीन है। वैक्सीन लगवाने से कोरोना संक्रमण की संभावना काफी कम हो जाती है। इसके लगवाने का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। अगर किसी को थोड़ी बहुत दिक्कत होती है तो उससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। ऐसा होने पर डाॅक्टर की सलाह तत्काल ली जा सकती है। प्रत्येक व्यक्ति में होते हैं अलग लक्षण मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.महावीर सिंह फौजदार का कहना है कि वैक्सीन लेने के बाद अगर बुखार, थकान महसूस हो तो खूब तरल पदार्थ का सेवन करें। आरात करतें। सुई लगने के स्थान पर सूजन होने पर ठंडी चीज से सिकाई करें। एलएलआरएम मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. ज्ञानेंद्र कुमार का कहना है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने से संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाता है। हमें अपने वैज्ञानिकों की मेहनत पर भरोसा करके वैक्सीन लगवानी चाहिए। कोविशील्ड और कोवैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in