meerut-823-jawans-joined-up-police-on-oath-of-duty
meerut-823-jawans-joined-up-police-on-oath-of-duty

मेरठ: कर्तव्य पालन की शपथ लेकर उप्र पुलिस में शामिल हुए 823 जवान

मेरठ, 28 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के बीच शुक्रवार को मेरठ पुलिस लाइन में पासिंग आउट परेड बाद उत्तर प्रदेश में 823 जवान शामिल हो गए। दीक्षांत समारोह में इन जवानों ने अपने पद, कर्तव्य पालन और देश की सेवा की शपथ ली। रिजर्व पुलिस लाइन के मैदान पर मेरठ पुलिस ट्रेनिंग काॅलेज में प्रशिक्षण लेने वाले जवानों का दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। कोरोना संक्रमण का असर जवानों की पासिंग आउट परेड पर दिखाई दिया। कोरोना के कारण सामूहिक भोज का कार्यक्रम नहीं हुआ और जवानों को फूड पैकेट दिए गए। उनके परिजन भी पासिंग आउट परेड में नहीं बुलाए गए। मुंह पर मास्क लगाए 823 जवानों ने शानदार परेड प्रस्तुत की। मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सब्बरवाल ने परेड की सलामी ली। और दीक्षांत समारोह में सभी जवानों को कर्तव्य पालन की शपथ दिलाई। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस में मेरठ सेंटर से 823 नए कांस्टेबल शामिल हो गए। अपर पुलिस महानिदेशक ने जवानों से कहा कि जीवन में ईमानदारी और परिश्रम से कार्य करना चाहिए। पुलिस का हिस्सा बनने के बाद आपकी समाज और देश के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। जीवन में अनुशासन सफलता का मूलमंत्र है। इस अवसर पर मेरठ परिक्षेण के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण केशव कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर विनीत भटनागर आदि मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in