मुविवि के एमबीए, एमसीए प्रवेश परीक्षा की पंजीकरण तिथि बढ़ी
मुविवि के एमबीए, एमसीए प्रवेश परीक्षा की पंजीकरण तिथि बढ़ी

मुविवि के एमबीए, एमसीए प्रवेश परीक्षा की पंजीकरण तिथि बढ़ी

प्रयागराज, 21 जुलाई (हि.स.)। देश में अभी भी कोरोना वैश्विक महामारी का दंश झेल रहे आम जनमानस की परेशानियों के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने एमबीए, एमसीए 2020-21 की प्रवेश परीक्षा में ऑनलाइन पंजीकरण हेतु अंतिम तिथियों को आगे बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान की है। प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. पी.पी दुबे के अनुसार अब ऑनलाइन शुल्क जमा करने और फार्म जमा करने की अन्तिम तिथियां क्रमशः 16 और 20 अगस्त तथा डाक्यूमेंट्स सहित डाउनलोडेड फार्म (हार्ड कॉपी) विश्वविद्यालय में प्राप्त होने की अन्तिम तारीख 25 अगस्त होगी। मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि महामारी की विषम परिस्थितियों के कारण प्रवेश परीक्षा से सम्बंधित तिथि पर अभी निर्णय नहीं लिया जा सका है। स्थितियों के सामान्य होते ही इस पर यथासम्भव शीघ्र निर्णय लिया जायेगा और इस सूचना को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दीपक-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in