mau-outdated-corona-with-a-sense-of-confidence-and-courage
mau-outdated-corona-with-a-sense-of-confidence-and-courage

मऊ : आत्मविश्वास व साहस के जज्बे से कोरोना को दी मात

मऊ, 16 मई (हि.स.)। आत्मविश्वास और साहस हो तो बड़ी से बड़ी जंग जीती जा सकती है। इस कहावत को जनपद की रहने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री गीता पांडेय ने सच कर दिखाया। इसी आत्मविश्वास और साहस से उन्होंने देश की वैश्विक महामारी कोरोना को भी मात दे दिया है। जनपद के बड़राव ब्लॉक निवासिनी आगनबाड़ी कार्यकत्री गीता पांडेय के तीनों बच्चे, बुजुर्ग पिता कोरोना संक्रमित हो गए थे। लेकिन उन्होंने हौसला नहीं खोया और चिकित्सक से राय लेकर तीनों बच्चों व पिता का घर पर ही इलाज शुरू कर दिया। सुबह बच्चों को गर्म पानी व काढ़ा देने के बाद उन्हें दरवाजे पर बिठाकर योग व प्राणायाम कराने लगी। उनके खाने-पीने और सभी चीजों का ध्यान रखा। धीरे-धीरे घर के सभी सदस्य ठीक हो गए। गीता ने बताया कि पिछले साल कोरोना के प्रथम काल में उन्होंने सहजन के विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर बहुतेरे लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने का कार्य किया। इससे प्रभावित होकर पूर्व जिलाधिकारी ने उन्हें पांच हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था। उनका मानना है कि कोरोना से डरने के बजाए उससे डटकर मुकाबला किया जाना समय की मांग हैं। चिकित्सकों की सलाह व सरकार की गाइडलाइन का सही मायनों में पालन किया जाए तो कोरोना से निपटने में कोई परेशानी नहीं होगी। हिन्दुस्थान समाचार/वेद/दीपक/विद्या कान्त

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in