Matri Shakti pledges dedication fund campaign for construction of Shri Ram temple
Matri Shakti pledges dedication fund campaign for construction of Shri Ram temple

मातृशक्ति ने लिया श्री राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि अभियान का संकल्प

मातृशक्ति ने लिया श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि अभियान का संकल्प औरैया, 17 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सुरक्षा निधि में महिलाएं भी बढ़-चढ़कर भाग लें। सैकड़ो सालों के प्रयास के बाद मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। सभी को इस अभियान में शामिल होकर इसे 12 करोड़ हिदुओं के घरों तक पहुंचाना है।यह बात मातृशक्ति की प्रांत संयोजिका रूबी जी ने रविवार को दिबियापुर के कमला टाकीज में आयोजित विश्व हिंदू परिषद के सौजन्य से मातृशक्ति सम्मेलन में कही। उन्होंने जिले की सभी मातृ शक्ति से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से निधि अभियान के तहत दी जाने वाली धनराशि को सभी पदाधिकारी गली- मुहल्ले में जाकर एकत्रित करेंगे, जिसका लेखा-जोखा एक पदाधिकारी पर मौजूद रहेगा। एकत्र की गई राशि को बैंक के द्वारा श्रीराम ट्रस्ट के खाते में डाला जाएगा। उन्होंने प्रभू श्री राम जन्म के बारे में विस्तार से बताया कहा कि 492 वर्ष के बाद सुंदर समय आया है ये राष्ट्र की प्रतिष्ठा का महायज्ञ है सभी लोग सहयोग करे। राम जन-जन के है तो जन-जन से सहयोग भी आना चाहिए, मन्दिर शासन का न होकर जन-जन का हो इसीलिए संकल्प लेकर कुछ न कुछ अवश्य सहयोग करे। जिला संयोजिका अंजू पांडेय ने कहा कि मातृ शक्ति के द्वारा हर हिंदू घर तक संपर्क किया जाएगा। अभियान के दौरान निधि समर्पण अभियान के कूपन हर हिंदू घर तक पहुंचाए जाएंगे। घर–घर संपर्क कर श्रीराम मंदिर अभियान में नगर का अधिकतम योगदान सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रचारक दीपक ,जिला संचालक रणवीर,जिला मंत्री योगेश्वर पांडेय, नरेश भदौरिया, सर्वेश भदौरिया, आंकाक्षा, डा राकेश तिवारी, चंद्रकांती मिश्रा, सुबेन्द्र सिंह, ललिता दिवाकर, गुड़िया कठेरिया आदि लोग मौजूद रहे। संचालन प्रगति तिवारी व अध्यक्षता साधना पोरवाल ने की। हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in