मथुरा : रिफाइनरी के परिवेश वायु गुणवत्ता निगरानी वैन का मंडलायुक्त ने उद्घाटन कर किया पौध रोपण
मथुरा : रिफाइनरी के परिवेश वायु गुणवत्ता निगरानी वैन का मंडलायुक्त ने उद्घाटन कर किया पौध रोपण

मथुरा : रिफाइनरी के परिवेश वायु गुणवत्ता निगरानी वैन का मंडलायुक्त ने उद्घाटन कर किया पौध रोपण

मथुरा, 31 जुलाई (हि.स.)। रिफाइनरी के नए एंबिएंट एयर क्वालिटी मोनीटरिंग वैन (परिवेश वायु गुणवत्ता निगरानी वैन) का उद्घाटन शुक्रवार को आगरा मंडल आयुक्त अनिल कुमार द्वारा किया गया, इस दौरान कमिश्नर ने पौध रोपण भी किया। शुक्रवार की दोपहर फ्लेग ऑफ समारोह के दौरान मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक अरविंद कुमार ने आगरा मंडल के आयुक्त अनिल कुमार को मथुरा रिफाइनरी द्वारा वायु गुणवत्ता की निगरानी के लिए उठाये जा रहे सार्थक कदमो व और क्षेत्र में एक ग्रीन बेल्ट बनाए रखने के प्रयासों की जानकारी दी। तत्पश्चात श्री कुमार ने वैन को हरी झंडी दिखाई, जो मथुरा और उसके आसपास के विभिन्न स्थानों का दौरा करेगी और वायु गुणवत्ता के आंकड़े साझा करेगी। कमिश्नर ने इकोलॉजिकल पार्क में पौधारोपण किया। उन्होंने विज़िटर बुक में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया करते हुए लिखा “इको पार्क बहुत आकर्षक है। पेट्रोलियम संयंत्र के परिसर के अंदर इस तरह के सुंदर काम को देखना उल्लेखनीय है। मैंने कुछ पक्षियों को भी देखा यहा, इस जगह को बहुत अच्छी तरह से मेंटेन किया गया है। ये रहे प्रशासनिक एवं रिफाइनरी अधिकारी मौजूद डीएम एसआर मिश्रा, कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख अरविंद कुमार, मथुरा रिफाइनरी, एमएल धारिया, सीजीएम (तकनीकी), पीटी सोलंकी, सीजीएम (एचआर), एससी भंसाली, सीजीएम (वित्त) और मथुरा रिफाइनरी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in