मथुरा : विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का हुआ शुभारम्भ
मथुरा : विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का हुआ शुभारम्भ

मथुरा : विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का हुआ शुभारम्भ

- कम समय में बार-बार गर्भ धारण से स्वास्थ्य पर विपरीत असर मथुरा, 11 जुलाई (हि.स.)। मथुरा में शनिवार विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन किया गया। 11 से 31 जुलाई तक चलने वाले विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। दरअसल, विश्व में बढती जनसंख्या के दृष्टिगत जनसमुदाय को इसके दुस्परिणामों से अवगत कराने के उद्देश्य से प्रति वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है। शनिवार मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजीव यादव द्वारा अधिक प्रजनन के दुष्परिणामों के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होने बताया कि कम समय में बार-बार गर्भ धारण कराना महिला के स्वास्थ्य पर विपरीत असर डालता है। मातृ-मृत्यु एवं शिशु मृत्यु का प्रमुख कारण भी है। उत्तर प्रदेश राज्य 25 करोड़ से अधिक की आबादी के साथ भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है। उत्तर प्रदेश की सकल प्रजनन दर 3.1 है, जबकि जनपद मथुरा का सकल प्रजनन दर 3.2 जो कि राज्य के औसत से भी ज्यादा है। नोडल अधिकारी परिवार कल्याण डा0 दिलीप कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि जनसंख्या स्थिरता के संबंध में जागरूकता बढाने के लिए भारत सरकार द्वारा इस वर्ष की थीम ‘‘आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी‘‘ निर्धारित की गई है। उन्होने बताया कि जनपद में जनसंख्या स्थिरता पखवाडा को दो चरणों के माध्यम से मनाया जा रहा है, जिसमें पहला चरण दम्पत्ति सम्पर्क पखवाडा जो कि 27 जून से 10 जुलाई तक तथा दूसरा चरण सेवा प्रदायगी पखवाड़ा 11 से 31 जुलाई के मध्य मनाया जाएगा। जिला कार्यक्रम प्रबन्धक संजय सिरोहिया ने अवगत कराया कि सेवा प्रदायगी के दौरान परिवार नियोजन परामर्श एवं परिवार नियोजन के बास्केट ऑफ च्वाइस का स्टाल लगाया जायेगा जिसमें विभिन्न स्थाई एवं अस्थाई गर्भ निरोधकों की जानकारी एवं उपयोग के बारे में बताया जाएगा, विवाह में देरी व विवाह के बाद कम से कम दो वर्ष की अन्तर तथा दो बच्चों के बीच में तीन वर्ष का अन्तर एवं दो बच्चों के बाद स्थाई गर्भ निरोधक साधन अपनाये जाने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि यह परिवार नियोजन की अस्थाई सेवाएं जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों से निशुल्क प्रत्येक कार्य दिवसों में उपलब्ध कराया जा रहा है तथा महिला एवं पुरूश नसबन्दी प्रतिदिन जिला महिला एवं पुरूष चिकित्सालय तथा संयुक्त चिकित्सालय, वृदावन में उपलब्ध रहेगी। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की रूप रेखा पर चर्चा करते हुए बताया कि जनपद व ब्लाक स्तरीय चिकित्सा इकाईयों के साथ-साथ सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र स्तर के कार्यकर्ताओं, ग्रामीण एवं नगरीय आशाओं एवं ए.एन.एम. द्वारा समुदाय में परिवार नियोजन सेवा से संबंधित गर्भ निरोधक सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर डा. अनुज कुमार जिला प्रशासनिक अधिकारी, डा0 प्रवीन भारती नोडल अधिकारी एन.यू.एच.एम. पारूल शर्मा डी0सी0पी0एम0, ध्रुव कुमार जिला लाजिस्टक मैनेजर परिवार नियोजन, धर्मेन्द्र त्रिपाठी सिटी मैनेजर टी0सी0आई0एच0सी, पंकज पाठक टी0एस0यू0 उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in