mathura-rss-providing-39oxygen-cylinder39-without-any-discrimination
mathura-rss-providing-39oxygen-cylinder39-without-any-discrimination

मथुरा : आरएसएस बिना किसी भेदभाव के उपलब्ध करा रहा 'ऑक्सीजन सिलेण्डर'

-आरएसएस ने परिवार सहभोज के साथ लिया हम एक हैं का संकल्प : जगद्गुरू यतीन्द्रानंद गिरी महाराज -एक परिवार की तरह लड़के हराएंगे कोरोना को -संघ के विभाग कार्यालय पर स्वयंसेवक कर रहे आपूर्ति मथुरा, 17 मई(हि.स.)। देश में कोरोना की फैली नकारात्मकता को दूर करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बीड़ा उठाया हुआ है। बीते वर्ष की तरह इस बार भी सहभोज कार्यक्रम की योजना बनाकर पूरा संघ परिवार एक साथ मिलकर भोजन बनाने से लेकर भोजन कराने तक के सेवा कार्य में जुटा हुआ है। मथुरा महानगर में लगभग 8 हजार परिवारों के 38 हजार सदस्यों ने सोमवार को परिवार सहभोज में भाग लिया। वहीं आरएसएस के स्वयंसेवक ऑक्सीजन आपूर्ति क्रम जारी रखे हुए हैं, बिना भेदभाव के आरएसएस सर्वसुलभ तरीके से जरूरतमंदों को केशव भवन कार्यालय पर सेवा भारती के बैनर तले ऑक्सीजन सिलेण्डर मुहैया करा रहा है। गौरतलब हो कि भारत देश में कोरोना की फैली नकारात्मकता को दूर करने के लिये आरएसएस के ब्रज प्रांत ने बीते वर्ष की भांति इस बार भी सहभोज कार्यक्रम की योजना बनाई थी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सहभोज वाले दिन के लिए दिनचर्या प्रान्त ने ही बना कर दी थी, जिसमें रोजना प्रातः जागरण के पश्चात योग, प्राणायाम, स्नान, हवन एवं परिवार के साथ मिलकर भोजन बनाने से लेकर साथ भोजन करना शामिल था। जगद्गुरु यतीन्द्रानंद गिरी जी महाराज ने ऑनलाइन उद्बोधन में ऐसे कार्यक्रमों को आज की जरूरत बताते हुए कहा कि इस महामारी से जीतना है तो पूरे देश को परिवार की तरह एक होकर इससे लड़ना होगा। हम सब बिना एक दूसरे की मदद के इस महामारी से पार नहीं पा सकते। परिवार सहभोज में महानगर में लगभग 8 हजार परिवारों के 38 हजार सदस्यों ने भाग लिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मथुरा विभाग के कार्यालय केशव भवन पर सेवा भारती के बैनर तले शुरू हुआ ऑक्सीजन आपूर्ति का क्रम आज भी बरकरार है। संघ के रिफाइनरी नगर के स्वयंसेवक हरेंद्र की रिफाइनरी पर ही विभिन्न प्रकार के गैस की एजेंसी है, जिनसे वे रिफाइनरी व अन्य तापीय विद्युत निगम को सामान्य दिनों में गैस की आपूर्ति करते हैं। बीते दिनों ऑक्सीजन की किल्लत के चलते उन्होंने अन्य जगहों पर सप्लाई बंद करके सिर्फ ऑक्सीजन की आपूर्ति पर ही ध्यान केंद्रित किया, इसके लिए उन्होंने उत्तराखंड के प्लांट संचालकों से बात की एवं उन्हें सस्ती दरों पर ऑक्सीजन देने के लिए मना लिया। उत्तराखंड से ऑक्सीजन की आपूर्ति होने पर उन्होंने विभाग कार्यालय व अपने गोदाम से आम जनता को ऑक्सीजन देना शुरू कर दिया, पिछले 20 दिनों से जारी सेवा का यह क्रम आज भी अनवरत चल रहा है। विभाग कार्यालय पर व्यवस्था संभाल रहे स्वयंसेवकों ने बताया कि यहां पूरे दिन में कभी भी खाली सिलिंडर लाकर न्यूनतम शुल्क देकर भरा सिलिंडर ले जा सकते हैं। सिलिंडर सर्वसुलभ है बिना किसी भेदभाव के यहां ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराए जाते हैं एवं इसके लिए किसी भी तरह की औपचारिकता की आवश्यकता भी नहीं है। बताया कि पड़ोसी राज्य के नूंह और मेवात जिलों से भी लोगों ने यहां आकर सिलिंडर रिफिल कराए हैं। आम जनमानस की सहायता के लिए स्वयंसेवकों ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in