mathura-police-raid-the-house-of-illegal-meat-trader-two-quintals-of-meat-recovered
mathura-police-raid-the-house-of-illegal-meat-trader-two-quintals-of-meat-recovered

मथुरा : अवैध मीट कारोबारी के घर पुलिस का छापा, दो कुंतल मांस बरामद

मथुरा और आसपास क्षेत्र में होती थी सप्लाई, आगरा, हाथरस मेवात से जुड़े तार मथुरा, 08 जून (हि.स.)। श्रीकृष्ण की नगरी में अवैध रूप से मांस का कारोबार काफी समय से चल रहा है। इसकी सूचना पर मंगलवार मथुरा की दो थाना पुलिस टीम ने गोपाल नगर स्थित मकान में छापा मारा, जहां से दो कुंतल मीट बरामद किया गया। छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी शाकिर भाग निकला। गोपालनगर के इस घर में लम्बे समय से मथुरा और आसपास के क्षेत्र में मीट सप्लाई किया जाता था। आगरा, हाथरस, मेवात से भी इसके तार जुड़े हैं। विदित रहे कि धर्म की नगरी में लम्बे समय से हिन्दूवादी संगठन के लोग अवैध रूप से हो रही मांस की बिक्री को लेकर लगातार पुलिस अधिकारियों को सूचित कर रहे थे। मंगलवार को सीओ सिटी वरुण कुमार के निर्देशन में पुलिस टीम ने थाना हाईवे क्षेत्र के गोपालनगर स्थित मीट का कारोबार करने वाला शाकिर पुत्र बाबूदीन के घर छापा मारा। कार्रवाई की भनक लगते ही मीट का गोरखधंधा करने वाला शाकिर मौके से फरार हो गया। छापामार कार्रवाई के दौरान घर के एक कमरे और बरामदे से बड़ी मात्रा में मांस बरामद हुआ। करीब दो कुंतल मीट भैंसे का बताया जा रहा है। पुलिस ने इसे जब्त कर जांच के लिये सैम्पल लैब में भेजा है। सीओ सिटी वरुण कुमार ने बताया कि मुखबिर द्वारा कई दिनों से गोपाल नगर स्थित शाकिर पुत्र बाबूदीन के घर में मीट के कारोबार की सूचना मिल रही थी। हाईवे थाना और गोविन्द नगर पुलिस ने संयुक्त रुप से छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें 200 किलो मीट बरामद किया है। अवैध रुप से मीट का कारोबार करने वाले शाकिर की तलाश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in