मथुरा : 26-27 मई को कांफ्रेसिंग के जरिए होगा नवनिर्वाचित प्रधानों व सदस्यों का शपथ ग्रहण

mathura-on-26-27-may-the-newly-elected-heads-and-members-will-be-sworn-in-through-conferencing
mathura-on-26-27-may-the-newly-elected-heads-and-members-will-be-sworn-in-through-conferencing

मथुरा, 22 मई (हि.स.)। पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों और सदस्यों को 26 और 27 मई को शपथ दिलाई जाएगी। संबंधित सूचनाएं राजीव भवन स्थित जिला पंचायत राज विभाग कार्यालय पर चस्पा की जाएंगी। गौरतलब हो कि, उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने उप्र के सभी जिलाधिकारियों को ग्राम पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2021 के उपरांत ग्राम पंचायतों के संघटन एवं संघटित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों एवं सदस्यों के शपथ दिलाने की कार्रवाई कराने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को जारी अपने आदेश में अपर मुख्य सचिव ने आदेश दिए हैं। मथुरा में प्रधानों और पंचायत के सदस्यों द्वारा अपने पद की शपथ खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार या जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नामित किसी अन्य अधिकारी के समक्ष उनके द्वारा नियत समय व स्थान पर ली जाएगी। इस संबंध में प्रधानों और सदस्यों को पूर्व सूचना दी जाएगी। जबकि नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों और सदस्यों को एक साथ विकास खंड में आमंत्रित कर शपथ दिलाने की कार्रवाई नहीं की जाएगी। मथुरा जनपद में ग्राम प्रधानों और सदस्यों को वीडियो कांफ्रेसिंग/वर्चुअल माध्यम से 25 और 26 मई को ग्राम पंचायतवार शपथ ग्रहण की व्यवस्था की जाएगी। शपथ ग्रहण पंचायतघर, सामुदायिक भवन अथवा ग्राम पंचायत क्षेत्र स्थित कॉमन सर्विस सेंटर पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित होगा। ग्राम पंचायत सचिव इसमें सहयोग करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in