mathura-dwarkadhish-temple-now-closed-till-may-20-due-to-corona-infection
mathura-dwarkadhish-temple-now-closed-till-may-20-due-to-corona-infection

मथुरा : कोरोना संक्रमण के कारण द्वारिकाधीश मंदिर अब 20 मई तक बंद

मथुरा, 09 मई(हि.स.)। कोरोना संक्रमण के कारण पुष्टिमार्गीय संप्रदाय का ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर अभी आम भक्तों के लिए नहीं खुलेगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने बाहरी भक्तों के लिए 20 मई तक मंदिर के दर्शन बंद रखने का निर्णय लिया है। यह जानकारी रविवार दोपहर ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट दी है। रविवार द्वारिकाधीश मंदिर मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि एक बार फिर द्वारकाधीश मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश वर्जित किए गए हैं, 20 मई तक श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। मंदिर के अंदर ठाकुर जी की सेवाएं नियमित रूप से चलती रहेंगी। कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को लेकर मंदिर के पट बन्द किये गए हैं। प्राचीन केशवदेव मंदिर 21 मई तक बंद प्राचीन केशवदेव मंदिर को 21 मई तक बंद रखने पर सहमति बनी है। रविवार को मंदिर प्रांगण में हुई बैठक में मंदिर कमेटी अध्यक्ष पंडित सोहन लाल शर्मा एडवोकेट जिले में कोरोना के लगाता मरीज मिल रहे हैं। प्रदेश सरकार ने भी 17 मई तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है। इसलिए मंदिर को 21 मई तक बंद रखा जाएगा। कमेटी के सदस्य सुरेश अग्रवाल ने कहा कि भक्तगण कोरोना काल में घर पर ही भगवान का ध्यान करें। मंदिर प्रवक्ता नारायण प्रसाद शर्मा ने बताया कि मंदिर में भगवान के समस्त दर्शन, आरती, भोग प्रसाद, उत्सव आदि सुचारू रूप से रोजाना की तरह बराबर चलते रहेंगे, बाहरी व्यक्ति को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in