mathura-dm-again-sits-at-nayati-hospital-on-the-charge-of-charging-more-money
mathura-dm-again-sits-at-nayati-hospital-on-the-charge-of-charging-more-money

मथुरा : अधिक धनराशि वसूलने के आरोप में फिर डीएम ने नयति हॉस्पीटल पर बैठाई जांच

मथुरा, 17 मई(हि.स.)। कोतवाली वृंदावन की जैंत चौकी क्षेत्र अंतर्गत स्थित नयति हॉस्पीटल के विरुद्ध अधिक धनराशि वसूलने का एक और मामला सोमवार को प्रकाश में आया है। जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार नयति हॉस्पीटल के विरुद्ध जांच बैठा दी है, जबकि 11 मई को की गई जांच अभी चल रही है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीक्षा जैन ने बताया पहली जांच आरोपित हॉस्पीटल पर चल रही है दूसरी जांच के पत्र जिलाधिकारी से सोमवार को प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सोमवार प्रज्जवल आर्य निवासी 23/185 टीला शेख मानू राउली, आगरा के शिकायती प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए नयति हॉस्पिटल में भर्ती सुनीता देवी से अधिक धनराशि वसूल करने के संबंध में ज्वांइट मजिस्ट्रेट दीक्षा जैन एवं उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आलोक कुमार को जांच अधिकारी नामित किया है। डीएम ने निर्देश दिये हैं कि इस प्रकरण की एक सप्ताह के अन्दर जांच कर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत कराना सुनिश्चित करेंगे। इस संबंध में सोमवार शाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीक्षा जैन ने बताया कि नयति हॉस्पीटल के विरुद्ध पहले वाली शिकायत के तथ्य काफी विस्तृत हैं, जिनकी छानबीन लंबी है और अभी जांच प्रक्रिया में है। इस बारे में हॉस्पीटल प्रबंधन से जवाब मांग लिया गया है। अब दूसरी जांच का भी पत्र प्राप्त हो गया है। गौरतलब है कि इससे पहले निर्भी नाम की महिला ने अपने पति के इलाज के एवज में 06 लाख रुपये लिए जाने और उसके बावजूद कोई जानकारी न देने का आरोप लगाया था। महिला की शिकायत पर डीएम ने जिलाधिकारी ने उस शिकायत पर भी मजिस्ट्रियल जांच बिठाई थी। संयोग से उस जांच के लिए भी ज्वांइट मजिस्ट्रेट दीक्षा जैन एवं उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आलोक कुमार को जांच अधिकारी नामित किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in