mathura-delhi-resident-corona-infected-woman-did-not-receive-treatment-death
mathura-delhi-resident-corona-infected-woman-did-not-receive-treatment-death

मथुरा : दिल्ली निवासी कोरोना संक्रमित महिला को नहीं मिला उपचार, मौत

मथुरा, 29 अप्रैल(हि.स.)। कोरोना संक्रमित दिल्ली की महिला ने गुरुवार दोपहर जिला अस्पताल परिसर के आपात कक्ष के बाहर दम तोड़ दिया। महिला को मथुरा के किसी भी कोविड एलवन हॉस्पीटल में उपचार मुहैय्या न होने पर परिवार के लोग उसे गुरुवार जिला अस्पताल पहुंचे थे। चिकित्सक का कहना है कि ऑक्सीजन लेबल कम होने के कारण महिला की मौत हुई है, जबकि कार्यकारी सीएमएस अपनी जिम्मेदारी का पल्ला झाड़ते हुए क्रिटिकल पोजीशन की बात कही है। विदित रहे कि दिल्ली की रहने वाली महिला पिछले कुछ समय से राया निवासी बहन के यहां रह रही थी। बुधवार की रात तबियत बिगड़ने पर परिवार के लोग महिला को पहले वृंदावन के संयुक्त जिला अस्पताल ले गए, यहां व्यवस्थाओं का हवाला देते हुए उन्हें लौटा दिया गया। परिवार के लोग रामकृष्ण मिशन के साथ कई अन्य अस्पतालों में लेकर पहुंचे, लेकिन महिला को उपचार नहीं मिल सका। अंत में गुरूवार दोपहर परिवार के सदस्य महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजनों का आरोप है यहां घंटा भर बीतने के बाद भी किसी डॉक्टर ने महिला का उपचार शुरू नहीं किया। जिला अस्पताल के आपात कक्ष के सामने ही महिला ने दम तोड़ दिया। एंबुलेंस में आए चिकित्सक का कहना था कि वेंटीलेटर पर होने के बाद भी महिला का ऑक्सीजन लेवल 50 था जो 95 से अधिक होना चाहिए था। वहीं जिला अस्पताल कार्यकारी सीएमएस डा. अमिताभ पांडेय ने बताया कि हमारे अस्पताल में वेंटीलेटर नहीं हैं। जो महिला वेंटीलेटर पर है तो उसे कैसे अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर सकते थे। जिस समय महिला यहां आई होगी उस समय तैनात डॉक्टर ने क्रिटिकल पोजीशन देखने के बाद ही यह निर्णय लिया होगा। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in