mathura-corona-slows-down-50-new-infected-heals-221-in-a-day
mathura-corona-slows-down-50-new-infected-heals-221-in-a-day

मथुरा : कोरोना रफ्तार पड़ी धीमी, 50 नए संक्रमित, एक दिन में ठीक हुए 221

मथुरा, 22 मई(हि.स.)। मथुरा जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में मंदी आई है, रोजाना जहां 200 से ऊपर केस निकलते थे वहीं दो तीन तीनों में एक सैकड़ा से कम केस कोरोना संक्रमित के मिल रहे है। शनिवार 50 कोरोना संक्रमित केस जहां मिले है वहीं 24 घंटे में 221 मरीज स्वस्थ्य हुए है। जिले में कुल पॉजिटिव 19,999 में से अब तक 18283 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है। यह बात जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने शनिवार शाम कही है। शनिवार शाम जिले के कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि गांव एवं शहरों में कोरोना सैंपलिंग पर जोर दिया जा रहा है। प्रतिदिन दो से ढाई हजार सैंपलिंग ली जा रही है। जनपद में पिछले 24 घंटे से से अब तक 50 पॉजिटिव केसों की रिपोर्ट आई है। अब जिले में कुल पॉजिटिव - 19999, ठीक हुए मरीज - 18283 (221), मृत्यु - 283, एक्टिव केस - 1433 है। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि मथुरा जनपद में कोविड-19 के कुल 19,999 में से 18,283 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गये हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 221 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं तथा वर्तमान में कुल 1433 सक्रिय मरीज हैं। उन्होंने बताया कि 50 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले हैं। श्री चहल ने कहा कि सफाई, दवाई और कड़ाई से कोरोना को हराने में कामयाबी मिलेगी। उन्होंने बताया कि टेस्टिंग की क्षमता बढ़ा दी गयी है तथा निगरानी समिति के कार्यों की समीक्षा प्रतिदिन की जा रही है और कंटेंमेंट जोन की निगरानी सख्ती के साथ हो रही हैं। सभी मरीजों को मेडिकल किट प्रदान की जा रही है और जनपद में आक्सीजन कोई कमी नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in